उत्तराखंड देहरादूनAnil Dhasman becomes NTRO chairman

उत्तराखंड के लिए गौरवशाली पल, अनिल धस्माना को मिला बड़ा जिम्मा..अब आसमान पर नज़र

अनिल धस्माना को अब नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी एनटीआरओ का नया अध्यक्ष बनाया गया है।

Anil Dhasmana: Anil Dhasman becomes NTRO chairman
Image: Anil Dhasman becomes NTRO chairman (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड के लिए एक बार फिर से गौरवशाली खबर है। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ के पूर्व चीफ अनिल धस्माना को अब नई और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। अनिल धस्माना को अब नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन यानी एनटीआरओ का नया अध्यक्ष बनाया गया है। नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन होता है जिस पर भू-स्थानिक (geospatial intelligence) और सैटेलाइट तस्वीरों की जिम्मेदारी होती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में धस्माना के नाम पर मुहर लगाई गई। आपको बता दें कि अनिल धस्माना अब सतीश झा की जगह लेंगे, जो गुरुवार को ही ऑफिस से पद मुक्त हुए हैं। आगे भी जानिए कुछ खास बातें

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: दुर्मी गांव के शिव सिंह को बधाई, उत्तराखंड पुलिस ने बनाया वॉलेंटियर ऑफ द मंथ
अनिल धस्माना 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और पाकिस्तान मामलों के विश्लेषक भी है। अनिल धस्माना वही चेहरा है जिन्होंने पुलवामा हमले में 40 सीआरपीएफ की शहादत के बाद फरवरी में बालाकोट एयर स्ट्राइक के प्लान का नेतृत्व किया था। इसके बाद धस्माना ने पद छोड़ दिया था हालांकि उनके पास एक अच्छा कार्यकाल बचा हुआ था। अब उनकी वापस ही एक ऐसे पद पर हो रही है जब वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास चीन और पी एल ए मूवमेंट की खबरें आ रही है। ऐसे में हर मूवमेंट पर नजर एनटीआरओ यानी नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन की नजर है। खबर है कि एलएसी पर दोनों ही तरफ भारी सैन्य हथियारों का जमावड़ा किया गया है। इससे पहले अनिल धस्माना ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को 1993 में जॉइन किया था। इस एजेंसी ने पाकिस्तान व्यस्त पर जोर शोर से काम किया था। फिलहाल राज्य समीक्षा की टीम की तरफ पहाड़ के सपूत को ढेरों शुभकामनाएं