ऋषिकेश: उत्तराखंड का कॉर्बेट नेशनल पार्क। अनलॉक-5 में मिली ढील के बाद पार्क के दरवाजे सैलानियों के लिए खोल दिए गए। इसी के साथ दूसरे राज्यों से सैलानियों के कॉर्बेट नेशनल पार्क आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, लेकिन पार्क में पर्यटकों की आवाजाही शुरू होने के पहले ही दिन कुछ ऐसा हो गया, जिसने पर्यटकों को बुरी तरह डरा दिया। दरअसल दिल्ली से आए कुछ पर्यटक बिजरानी जोन में सुबह की पाली में जंगल सफारी के लिए गए थे। पर्यटक प्रकृति की छांव में सुकून के कुछ पल बिता रहे थे कि तभी सैलानियों की जिप्सियों के पीछे अचानक हाथी दौड़ पड़े। एक साथ तीन-तीन हाथियों को जिप्सियों के पीछे दौड़ते देख पर्यटकों की सांस हलक में अटक गई। वो तो शुक्र है कि जिप्सी चालक समझदार थे और उन्होंने समय रहते गाड़ियां दौड़ा दी। इस तरह जिप्सी चालकों ने गाड़ियों की स्पीड बढ़ाकर सभी सैलानियों को सुरक्षित निकाल लिया। लॉकडाउन के दौरान कॉर्बेट नेशनल पार्क में पर्यटकों की आवाजाही थमी हुई थी। गुरुवार को कॉर्बेट का बिजरानी जोन और सीतावनी जोन का टेड़ा गेट पर्यटकों के लिए खोल दिया गया, लेकिन लगता है वन्यजीवों को जंगल में इंसानों का दखल पसंद नहीं आया। तभी तो पार्क घूमने आये पर्यटकों को हाथियों के झुंड ने दौड़ा दिया। हाथियों के साथ उनके बच्चे भी थे। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के लिए गर्व का पल..देहरादून की इस खूबसूरत लोकेशन को मिला अंतर्राष्ट्रीय दर्जा
जानकारी के मुताबिक दिल्ली के कुछ सैलानी बिजरानी जोन में सफारी के लिए गए थे। तभी जोन में घूम रही तीन जिप्सियों को देखकर हाथी आक्रामक हो गए। हाथियों ने जिप्सियों के पीछे दौड़ लगा दी। जीप के पीछे हाथियों को भागते देख सैलानियों की सांसे अटक गईं। जिप्सी चालकों ने वाहनों को भगाते हुए किसी तरह सैलानियों की जान बचाई। हालांकि थोड़ी दूर भागने के बाद हाथियों का झुंड वहां से निकल गया। तब कहीं जाकर सैलानियों ने राहत की सांस ली। बिजरानी जोन के रेंजर राजकुमार ने बताया कि झुंड में बच्चे होने की वजह से हाथी अक्सर आक्रामक हो जाते हैं। आपको बता दें कि पिछले कई महीने से पार्क के गेट पर्यटकों के लिए बंद थे। गुरुवार से बिजरानी जोन और सीतावनी जोन को पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। दिल्ली और हरियाणा समेत अलग-अलग क्षेत्रों से पहुंचे पर्यटकों ने गुरुवार को जंगल के उन्मुक्त वातावरण में घूमते हुए वन्य जीवों को देखने का लुत्फ उठाया। पर्यटक नाइट स्टे के लिए भी यहां पहुंच रहे हैं।