उत्तराखंड चमोली5 bears seen in Joshimath

गढ़वाल: नगर पालिका के डंपिग जोन में एक साथ दिखे 5 भालू..लोगों में दहशत

बीते शनिवार को चमोली के जोशीमठ स्थित नगरपालिका के कूड़ा डंपिंग जोन में पांच जंगली भालुओं को एक साथ भोजन ढूंढते हुए देखा गया।आगे पढ़िए पूरी खबर

Chamoli News: 5 bears seen in Joshimath
Image: 5 bears seen in Joshimath (Source: Social Media)

चमोली: चमोली के जोशीमठ से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है जिसने सभी लोगों के होश उड़ा दिए हैं। चमोली से जोशीमठ क्षेत्र में भालुओं की अचानक से हुई दस्तक से क्षेत्र के लोग दहशत में हैं। क्या आपको याद है कि चमोली में बीते दिनों सेना की छावनी के अंदर एक भालू और उसका बच्चा देखा गया था जिसके बाद वहां के निवासी बेहद डर गए थे। चमोली की जोशीमठ में एक बार फिर से भालुओं के खौफ का एक खतरनाक मामला सामने आया है। हाल ही में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं। नगरपालिका के कूड़ा डंपिंग जोन में एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच जंगली भालुओं को एक साथ भोजन ढूंढते हुए देखा गया है। भालू के झुंड में पांच भालू एक साथ नजर आ रहे थे। इन भालुओं को शाम के समय सफाई कर्मचारी ने देखा। किस्मत से खाना ढूंढने में मशगूल भालुओं के झुंड की नजर सफाई कर्मचारी पर नहीं पड़ी वरना बहुत बड़ी अनहोनी हो जाती। इस खौफनाक मंजर को कर्मचारी ने अपने कैमरे में कैद कर लिया है। 5 भालुओं को एक साथ देखने की खबर बाद वहां के निवासियों के बीच खौफ पसरा हुआ है और लोगो का घर से निकलना भी दुबर हो रखा है। आए दिन नगर क्षेत्र में भालुओं की दस्तक और इंसानों पर हो रहे हमलों से लोग खौफ के बीच जीने पर मजबूर हैं

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - बदरीनाथ में शून्य से नीचे पहुंचा पारा..जमने लगा पाला, कड़ाके की ठंड
चलिए आपको पूरी घटना से अवगत कराते हैं। बता दें कि जोशीमठ नगर से पहले नगर पालिका का कूड़ा डंपिंग जोन पड़ता है जहां पर पूरे नगर का कूड़ा एकत्रित कर डंप किया जाता है। यह डंपिंग जोन नगरपालिका के चुंगी के पास बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 7 से लगा होने के कारण आवाजाही करने वाले वाहनों और लोगों को साफ रूप से दिखाई देता है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग से इतना करीब है कि कई बार राजमार्ग पर होटलों की बची हुई खाद्य सामग्री भी डंपिंग जोन में फेंक दी जाती है जिसे खाने के लिए आवारा पशु डंपिंग जोन के इर्द-गिर्द मंडराते रहते हैं। हाल ही में कूड़ा डंपिंग जोन में एक साथ पांच भालू देखे गए। बीती शाम पालिका के सफाई कर्मचारी नगर से एकत्रित कूड़े की गाड़ी खाली करने के लिए डंपिंग जोन पहुंचे और जैसे ही उन्होंने कूड़ा को उड़ेलने के लिए गाड़ी बदरीनाथ हाईवे कूड़ा डंपिंग जोन की तरफ घुमाई वैसे ही ड्राइवर की नजर कूड़े में खाद्य सामग्री टटोल रहे।5 भालुओं के झुंड पर पड़ गई जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने किसी तरह अपने डर को काबू में किया और उन जंगली भालुओं की वीडियो बना ली। किस्मत की बात है कि भालूओं ने उनको देखा नहीं और एक बड़ी दुर्घटना घटते-घटते रह गई। वीडियो में पांच भालू साफ साफ दिखाई दे रहे हैं। इस घटना के बाद से ही आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है और लोग बेहद टेंशन में आ रखे हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ में सड़क निर्माण से नाराज पूर्व प्रधान ने गटका जहर..गांव में हड़कंप
इस घटना से यह तो स्पष्ट हो गया है कि हाईवे पर आवाजाही करने वाले वाहनों समेत लोगों की जान को भी खतरा है क्योंकि डंपिंग जोन हाइवे से सटे होने के कारण भालू हाईवे पर पैदल या बाइक सवार लोगों के ऊपर भी हमला कर सकते हैं। क्षेत्र में एक साथ 5 जंगली भालू के देखे जाने की खबर के बाद से जोशीमठ में लोग इस डरे हुए हैं कि वे अंधेरा होते ही अपने घरों के अंदर कैद हो जाते हैं। पहले केवल जंगलों तक सीमित रहने वाले भालू अब धीरे-धीरे जोशीमठ की मानव बस्तियों की तरफ भी कदम रख रहे हैं और खुलेआम घूमते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में लोगों की जान के।ऊपर रिस्क काफी अधिक बढ़ जाता है। इससे पहले भी भालू 1 दिन में कुल 5 लोगों को घायल कर चुका है। वन विभाग द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि जल्द पिंजरा लगाकर भालुओं को कैद कर लिया जाएगा। हालांकि अभी तक वन विभाग द्वारा जोशीमठ में खुलेआम मानव बस्तियों में चहलकदमी कर रहे भालुओं के ऊपर किसी भी तरीके की कार्यवाही नहीं की गई है।