उत्तराखंड देहरादूनRoute divert in Dehradun IMA Parade

देहरादून में कल से होंगे रूट डायवर्ट, नया रूट प्लान देखकर ही घर से निकलें..वरना मिलेगा जाम

देहरादून में कल से 12 दिसंबर तक भारतीय सैन्य अकादमी परेड के कारण आईएमए क्षेत्र में वाहनों की आवाजाही नहीं हो पाएगी और रूट डायवर्ट रहेगा। जानिए नया रूट प्लान और समय

Dehradun IMA Parade: Route divert in Dehradun IMA Parade
Image: Route divert in Dehradun IMA Parade (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में इंडियन मिलिट्री एकेडमी में होने वाली पासिंग आउट परेड को मध्य नजर रखते हुए कल से रूट डायवर्ट रहेगा। यह परेड 12 दिसंबर को होने वाली है और परेड के कार्यक्रम 5 दिसंबर यानी कि कल से शुरू हो जाएंगे। इसको देखते हुए आईएमए क्षेत्र में पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही में रोक रहेगी। यातायात पुलिस ने भारी वाहनों की आवाजाही के लिए प्लान बनाया है। अन्य वाहनों को भी डायवर्ट किया जाएगा। चलिए अब डायवर्जन प्लान के बारे में जानते हैं। बल्लूपुर से आने वाला यातायात रांगणवाला चौकी, आईएमए के पास से डायवर्ट कर दिया जाएगा और वह मीठीबैरी से होते हुए प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जाएगा। ऐसे ही प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर से डाइवर्ट करके रांगणवाला बैरियर की ओर से निकाला जाएगा और यह वाहन रामगढ़ वाला बैरियर से बल्लूपुर की ओर जा सकेंगे। अब बात करें हरबर्टपुर से विकासनगर जाने वाले भारी वाहनों की तो उनको शिमला बाईपास से डायवर्ट कर विकास नगर धर्मशाला की ओर भेजा जाएगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में डाकू मानसिंह की गुफा, यहां अंग्रेजों से छुपकर रहते थे खूंखार डाकू..देखिए वीडियो
इसी तरह विकास नगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हरबर्टपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डायवर्ट किया जाएगा और यह है यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाईपास होते हुए देहरादून की तरफ जा सकेंगे। आइए जानते हैं कि किस समय वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। 5 और 8 दिसंबर को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक परेड का समय तय किया गया है और सभी बड़े वाहनों को सुबह 6:45 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक डायवर्ट किया जाएगा। 9 दिसंबर की बात करें तो 9 दिसंबर को शाम 4:30 बजे से 7:30 बजे तक परेड होना तय हुआ है और सभी भारी वाहनों को शाम को 4:15 बजे से 7:45 बजे तक डाइवर्ट किया जाएगा। 10 और 11 दिसंबर की बात करें तो परेड सुबह 7:00 बजे से दोपहर के 12:30 बजे तक होगी और उसके बाद शाम को 4:30 से शाम के 7:30 बजे तक होगी। इसी को मध्यनजर रखते हुए सुबह भारी वाहनों को दो पालियों में कार्यक्रम से 15 मिनट पहले और खत्म होने के 15 मिनट बाद तक डायवर्ट किया जाएगा और उसके बाद रोड का संचालन फिर से शुरू हो जाएगा। अंतिम दिन 12 दिसंबर पर परेड सुबह 7:00 बजे से 7:30 बजे तक होगी और सुबह 6:45 बजे से लेकर दोपहर 12:45 बजे तक आईएमए क्षेत्र में यातायात के लिए रूट डायवर्ट रहेगा।