उत्तराखंड टिहरी गढ़वालBus caught on Rishikesh Chamba highway

गढ़वाल: चलती बस में लगी आग...चालक की सूझबूझ से बची 17 सवारियों की जान

ऋषिकेश-चंबा मोटर मार्ग पर उत्तरकाशी जा रही बस में अचानक आग लग गई। 17 सवारियों की जान बाल बाल बच गई।

Rishikesh Chamba Highway Bus: Bus caught on Rishikesh Chamba highway
Image: Bus caught on Rishikesh Chamba highway (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल से क बड़ी खबर है। ऋषिकेश से सवारियों को उत्तरकाशी लेकर जा रही बस में अचानक आग लग गई। वक्त रहते ही सब ठीक हो गया, वरना 17 सवारियों की जान पर बन आती। दरअसल ऋषिकेश से सवारियां लेकर बस उत्तरकाशी की तरफ जा रही थी। इस बीच ऋषिकेश-चंबा मार्ग पर दुआधार के पास अचानक बस से धुआं निकलने लगा। इसे देखते ही सवारियों में हड़कंप मच गया। सभी ने शोर मचाना शुरू किया। इस बीच चालक ने सूझबूझ से काम लिया। उन्होंने बिना परेशान हुए बस रोकी। इसके बाद सभी सवारियों को एक एक सुरक्षित बाहर उतारा। बस चालक सोहन सिंह राणा ने आशंका जताते हुए बताया कि बस चढ़ाई पर होने से हो सकता है कि इंजन गर्म हो गया हो। या हो सकता है कि शार्ट सर्किट हो गया होगा, जिससे बस में आग लग गई। बस में 17 यात्री सवार थे। सभी को सुरक्षित उतारकर दूसरे वाहन से भेजा गया। शुक्र है कि 17 सवारियों की जान बच गई
यह भी पढ़ें - देहरादून के बड़े स्पा सेंटर में पुलिस की छापेमारी..मालिक गिरफ्तार, अब लगेगा ताला