उत्तराखंड ऋषिकेशMale skeleton found inside the house in Rishikesh

ऋषिकेश में हड़कंप, कई वर्षों से बंद मकान के अंदर बक्से में मिला नरकंकाल..जांच में जुटी पुलिस

कुछ सालों पहले बिल्डर अपने परिवार के साथ यहां से कहीं और शिफ्ट हो गया था। तब से यह मकान खाली पड़ा हुआ है।

Rishikesh Shyampur Male Skeleton: Male skeleton found inside the house in Rishikesh
Image: Male skeleton found inside the house in Rishikesh (Source: Social Media)

ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। ऋषिकेश कोतवाली के श्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र से आइए खबर वास्तव में हैरान करती है। यहां पिछले कई सालों से बंद एक घर के भीतर बक्से में मानव का कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस अधीक्षक देहात और तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी जुटा रहे हैं। बताया जा रहा है यह घर रेलवे फाटक के पास है और किसी बिल्डर के नाम पर है। कुछ सालों पहले बिल्डर अपने परिवार के साथ यहां से कहीं और शिफ्ट हो गया था। तब से यह मकान खाली पड़ा हुआ है। यहां मौजूद कुछ दुकानदारों को घर के अंदर से दुर्गंध महसूस हुई और उन्होंने पुलिस को इस बारे में खबर की। सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक देहात स्वतंत्र कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पाया कि घर के भीतर कई बक्से रखे हुए थे। इन में से जब एक बक्सा खोला गया तो उसके भीतर मानव कंकाल बरामद हुआ। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के 3 जिलों में अगले दो दिन पड़ेगी भीषण गर्मी..37 डिग्री तक जा सकता है तापमान
खबर है कि शरीर का मांस उसी बक्से में गल चुका कहा था। पुलिस के मुताबिक यह मकान बिल्डर गंगाराम आडवाणी का है। वह परिवार के साथ किसी और जगह कुछ सालों पहले शिफ्ट हो गए थे। बीते कई सालों से इस मकान में किसी का आना जाना नहीं था और यह घर बंद पड़ा था। घर के भीतर बक्से में शव बरामद होने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। मौके पर भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई। फिलहाल पुलिस ने भवन के आसपास के इलाके को कवर कर लिया है। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में पिछले कई महीनों से लापता व्यक्तियों की जानकारी जुटाई जा रही है। माना जा रहा है कि जो नर कंकाल मिला है वह करीब 6 महीने पुराना है। पुलिस द्वारा लगातार शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। एक सूने घर के अंदर बक्से में शव मिलना वास्तव में कई सवाल खड़े करता है।