हरिद्वार: उत्तराखंड में जगह-जगह खूंखार गुलदारों ने अपना कहर बरपाया हुआ है, आए दिन उत्तराखंड से जंगली जानवरों के प्रकोप की खबरें सामने आ रही हैं, सच कहें तो जब से इंसान ने जंगल में धमक बढ़ाई तो जंगली जानवरों ने इंसानी बस्तियों में कोहराम मचाना शुरू कर दिया। क्या शहर, क्या गांव...हर जगह जंगली जानवरों का खौफ बढ़ रहा है। अब ताज़ा मामला पिथौरागढ़ में ही देख लीजिए, जहाँ बीती देर रात रिहायशी इलाके में गुलदार आ धमका और एलआइसी कर्मी के बरामदे में देर रात तक टहलता रहा, पहाड़ में जंगली जानवर दहशत का सबब बने हुए हैं। डरे हुए लोग खेतों में काम नहीं कर पा रहे। अंधेरा होने से पहले ही लोग घरों में दुबक जाते है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बीती रात पिथौरागढ़ जिले के धनौड़ा वार्ड निवासी गोपाल कार्की के बरामदे में गुलदार आ धमका, वो तो अच्छा हुआ कि उस समय वहां कोई इंसान मौजूद नहीं था। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: मूसलाधार बारिश के बाद उफान पर नदियां, गंगा में बहकर आई कार..देखिए वीडियो
गोपाल कार्की ने बताया की घर में मौजूद सीसीटीवी की फुटेज देखी तो उन्हें घर के बरामदे में गुलदार टहलता दिखा, गुलदार के सीसीटीवी में दिखाई देने की खबर मिलते ही तमाम लोग गोपाल के घर पहुंच गए, वहीँ ऐंचोली वार्ड में बीती रात्रि गुलदार एक जर्मन शेफर्ड नस्ल के कुत्ते को घर के बरामदे से उठा ले गया जबकि दूसरे को घायल कर दिया। आपको बता दें की पिथौरागढ़ के अलग-अलग क्षेत्रों में गुलदार की चहलकदमी बढ़ने से लोग डरे हुए हैं जिसके चलते लोग अब घरों से बाहर निकलने में डर रहे हैं, वहीं रेंजर दिनेश जोशी ने कहा कि बीते कुछ समय से क्षेत्र में गुलदार की सक्रियता बनी हुई है और वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं साथ ही उन्होंने लोगों से सैर पर ना निकलने और सतर्कता बनाए रखने की अपील की है