देहरादून: मसूरी में एक बंद कमरे से महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में ले लिया। मरने वाली महिला की शिनाख्त पारूल बंसल के रूप में हुई। वो अपने परिजनों के साथ दिल्ली से मसूरी घूमने आई थी। यहां पारूल अपने होटल के कमरे में अचेत पड़ी मिली। परिजनों ने तत्काल होटल स्टाफ को मामले की जानकारी दी. और फिर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया होटल स्टाफ की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली के मुकीमपुरा निवासी पारुल बंसल अपने भाई-भाभी और बहन के साथ पांच दिन पहले मंसूरी के होटल विष्णु पैलेस में आकर ठहरी थीं और शनिवार को उन्हें लौटना था सुबह परिजनों ने महिला को जगाया, मगर वह नहीं उठी। इसके बाद महिला को निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मौके पर पहुंचे और महिला के शव के पंचनामा की कार्यवाही शुरू की एसआई प्रमोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्या मौत का कारण हार्ट अटैक लग रहा है. हालांकि अभी मामले की जांच की जा रही है शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत की स्पष्ट वजह पता चलेगी।
यह भी पढ़ें - गढ़वाल से दुखद खबर: गहरी खाई में गिरी कार, शिक्षक और ग्राम प्रहरी की दर्दनाक मौत