रुद्रपुर: पेट्रोल में हर जगह हाहाकार मच आया हुआ है। तेल की कीमतों ने हर किसी के घर के बजट का खेल बिगाड़ दिया है। उत्तराखंड में भी कमोबेश यही हाल है। अब राजधानी देहरादून का ही हाल देख लीजिए। यहां आप पेट्रोल के दाम 100 के पार चले गए हैं। उत्तराखंड के कुछ बड़े शहरों में भी पेट्रोल 100 का आंकड़ा छूने वाला है। मसलन हल्द्वानी, रुद्रपुर, हरिद्वार में भी पेट्रोल 100 का आंकड़ा छूने वाला है। आज राजधानी देहरादून में पेट्रोल के दाम 100.29 प्रति लीटर हैं जबकि, डीजल 93.67 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कल के मुकाबले आज देहरादून में पेट्रोल की कीमत में 60 पैसे उछाल लाया है। उधर हरिद्वार में आज पेट्रोल 99.37 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा हल्द्वानी में आज पेट्रोल 99.54 रुपये प्रति लीटर बिक रहे हैं। कल के मुकाबले यहां पेट्रोल में 21 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई है। जबकि डीजल में 05 पैसे की बढ़ोत्तरी हुई है वहीं, रुद्रपुर में पेट्रोल 99.69 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। यहां कल के मुकाबले आज पेट्रोल में 69 पैसे की बढ़ोत्तरी देखी गई। कुल मिलाकर कहें तो उत्तराखंड के कई शहरों में अब पेट्रोल 100 के बाद जाने वाला है।
यह भी पढ़ें - देहरादून: अपना मोबाइल चार्ज रखें, 120 इलाकों में पावर कट की तैयारी.. पढ़िए पूरी डिटेल