उत्तराखंड चमोलीIshaan Chamoli of Mussoorie gets Global Top Ten Award by Intel

उत्तराखंड के ईशान चमोली को बधाई..विश्व प्रसिद्ध कंपनी इंटेल ने दिया ग्लोबल टॉप-10 अवॉर्ड

मसूरी के 16 वर्षीय ईशान शौर्य चमोली (Ishaan Chamoli Global Top Ten Award) को बधाई, ईशान को 1500 अमेरिकी डॉलर से नवाजा जाएगा-

Ishaan Chamoli Global Top Ten Award: Ishaan Chamoli of Mussoorie gets Global Top Ten Award by Intel
Image: Ishaan Chamoli of Mussoorie gets Global Top Ten Award by Intel (Source: Social Media)

चमोली: मसूरी के होनहार छात्र ईशान (Ishaan Chamoli Global Top Ten Award) ने देवभूमि का नाम गर्व से रोशन किया है। ईशान शौर्य चमोली को इंटेल कंपनी ने एआई उत्साही वैश्विक शीर्ष 10 पुरस्कार से सम्मानित किया है। बता दें कि वैश्विक कंप्यूटर चिप निर्माता कंपनी इंटेल विश्व की प्रख्यात कंपनियों में से एक है और इंटेल कॉरपोरेशन ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नवाचारों पर बीते अक्टूबर को एक फेस्टिवल का आयोजन किया था और इस फेस्टिवल में विभिन्न देशों के लोगों ने हिस्सा लिया था जिनमें मसूरी के ईशान शौर्य चमोली भी शामिल थे। इंटेल द्वारा विविध विषयों पर विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया था और इसमें मसूरी के 16 वर्षीय छात्र ईशान शौर्य चमोली ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत देश का प्रतिनिधित्व किया और उनको राष्ट्रीय एआई उत्साही पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के सौरभ जोशी ने यू-ट्यूब पर बनाए 1 करोड़ सब्सक्राइबर्स..हर महीने 20 लाख की कमाई

  • 1500 डॉलर ईनाम

    Ishaan Chamoli of Mussoorie gets Global Top Ten Award by Intel
    1/ 2

    कंपनी द्वारा ईशान को 1500 अमेरिकी डॉलर और इंटर द्वारा एक प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है।

  • परिवार में खुशी की लहर

    Ishaan Chamoli of Mussoorie gets Global Top Ten Award by Intel
    2/ 2

    ईशान चमोली (Ishaan Chamoli Global Top Ten Award) की इस उपलब्धि के बाद से उनके परिवार में खुशी की लहर छा गई है और उनके क्षेत्र के लोगों ने भी खुशी जताई है।