उत्तराखंड नैनीतालSnowfall likely in Nainital

नैनीताल में फिर से बर्फबारी का अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

नैनीताल के लिए अलर्ट हुआ जारी, फिर बन रही है हिमपात की संभावना, कुमाऊं में इन जिलों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

uttarakhand weather report: Snowfall likely in Nainital
Image: Snowfall likely in Nainital (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में मौसम ने दोबारा करवट बदल ली है। कुमाऊं में फिर मौसम का रुख बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण आज फिर बारिश की संभावना बन रही हैं। वहीं पर्यटन नगरी नैनीताल में भारी बर्फबारी की संभावना भी बन रही है। ऐसे में नैनीताल में पर्यटकों को हिमपात की सौगात मिल सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव को लेकर 23 जनवरी तक येलो अलर्ट जारी कर दिया है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 23 जनवरी तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने 21 जनवरी को बागेश्वर व पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना जताई है। 22 जनवरी को पश्चिमी विक्षोभ अधिक सक्रिय होने के साथ कुमाऊं के अनेक हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है। 23 जनवरी को भी अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना रहेगी। वहीं दो हजार मीटर से ऊंचाई वाली चोटियों पर हिमपात हो सकता है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

22 व 23 जनवरी को यूएसनगर, चम्पावत एवं नैनीताल जिले में कहीं कहीं पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि होने का यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस बार कुमाऊं मंडल पर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ज्यादा असर पड़ेगा। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से बारिश की शुरुआत हो गई है। बीते गुरुवार को कुमाऊं मंडल के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई। बारिश की वजह से पर्वतीय क्षेत्रों के तापमान में भारी गिरावट आई है। बीते गुरुवार को नैनीताल, मुक्तेश्वर, चम्पावत में दिन व रात का तापमान एक समान रहा जिस वजह से लोगों को कड़ाके की ठंड सहनी पड़ी। बता दें कि इस साल जनवरी में सामान्य से 4 गुना अधिक बारिश हुई है जिस वजह से जमाने वाली ठंड पड़ रही है। इस साल ठंड ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अल्मोड़ा में 73 मिमी, बागेश्वर में 57 मिमी, चम्पावत में 59 मिमी, नैनीताल में 70 मिमी, पिथौरागढ़ में 59 मिमी व ऊधम सिंह नगर जिले में 73 मिमी बारिश हो चुकी है।