उत्तराखंड रुद्रप्रयागUttarakhand Police Lady Jawan Kamleshwari

उत्तराखंड पुलिस में कमलेश्वरी जैसी महिला जवान भी हैं, आखिरी सांसें गिन रहे युवक को बचा लिया

उत्तराखंड पुलिस की इस महिला सिपाही को सलाम, बचाई केदारनाथ यात्रा पर आए युवक की जान..पढ़िए पूरी खबर

kedarnath police kamaleshwari: Uttarakhand Police Lady Jawan Kamleshwari
Image: Uttarakhand Police Lady Jawan Kamleshwari (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: इस खबर को पढ़ने के बाद आपका भी उत्तराखंड पुलिस को सलाम करने का दिल करेगा।

Uttarakhand Police Lady Jawan Kamleshwari news

उत्तराखंड पुलिस पूरी तत्परता से केदारनाथ धाम में ड्यूटी कर रही है। दरअसल केदारनाथ धाम यात्रा की शुरुआत से ही उत्तराखंड 24 घंटे ड्यूटी कर लोगों की मदद कर रही है। आज हम आपको एक ऐसी ही महिला सिपाही के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी तत्परता के वजह से केदारनाथ में आए एक युवक की जान बच पाई। केदारनाथ यात्रा दरअसल हाल ही में केदारनाथ यात्रा पर आया एक युवक रास्ते में गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर महिला सिपाही कमलेश्वरी मौके पर बिना देरी के पहुंची और घायल युवक को कंडी के सहारे अस्पताल पहुंचाया। हालांकि घायल युवक की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर कर दिया।

ये भी पढ़ें:

महिला सिपाही की तत्परता से युवक की जान बच पाई नहीं तो बड़ी अनहोनी हो जाती। बता दें कि यात्री हरीश निवासी ग्राम सोगना रुद्रप्रयाग केदारनाथ की यात्रा पर जा रहा था। इस दौरान वह तप्तकुंड के ऊपर रास्ते से नीचे गिर गया। घटना की सूचना नजदीकी ड्यूटी प्वाइंट पर तैनात महिला आरक्षी कमलेश्वरी को मिली। उन्होंने तुरन्त मौके पर जाकर सूचना गौरीकुंड पुलिस चौकी को दी। उन्होंने देखा कि गिरे युवक की हल्की-हल्की सांसें चल रही हैं जिसके बाद उन्होंने कंडी वाले को बुलवाकर घायल युवक को गौरीकुंड हॉस्पिटल में पहुंचाया। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग रेफर कर दिया। जहां से गौरीकुंड पुलिस एवं यात्रा मैनेजमेंट फोर्स (वाईएमएफ) ने घायल युवक को स्ट्रेचर के माध्यम से बस अड्डा गौरीकुंड तक पहुंचाया और वहां वाहन के माध्यम से युवक को जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग के लिए भेजा गया। इस रेस्क्यू कार्य में महिला आरक्षी का कार्य सराहनीय रहा। वहीं स्थानीय लोगों ने महिला सिपाही के कार्य की जमकर सराहना करते हुए कहा कि सही समय पर पहुंचकर महिला सिपाही ने युवक की जान बचाई है जो कि काबिले तारीफ है।