उत्तराखंड चम्पावतWarden cut hair of students in Champawat Navodaya Vidyalaya

उत्तराखंड: स्कूल हॉस्टल में छात्रों के साथ क्रूरता, वार्डन ने जबरदस्ती बाल काटने के बाद खूब पीटा

छात्रों ने बताया कि मंगलवार का दिन होने के चलते वो बाल नहीं कटाना चाहते थे, लेकिन वार्डन ने रात 9 बजे उनके बाल काट दिए, इतना ही नहीं डंडे से उनकी पिटाई भी की।

champawat navodaya vidhyalaya : Warden cut hair of students in Champawat Navodaya Vidyalaya
Image: Warden cut hair of students in Champawat Navodaya Vidyalaya (Source: Social Media)

चम्पावत: शिक्षा के क्षेत्र में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का नाम बड़ी शान से लिया जाता है।

Warden cut students hair in JNV lohaghat

पैरेंट्स सालों इंतजार करते हैं ताकि उनके बच्चों का एडमिशन नवोदय स्कूल में हो जाए, लेकिन हाल में लोहाघाट के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में एक ऐसी घटना हुई है, जिसे सुनकर आप भी सन्न रह जाएंगे। यहां स्कूल के हॉस्टल में वार्डन पर छात्रों के जबरन बाल काटने और मारपीट करने का आरोप लगा है। इस प्रताड़ना से परेशान छात्र रात को थाने पहुंच गए। उन्होंने आरोपी वार्डन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ताजा अपडेट ये है कि प्रधानाचार्य ने आरोपी वार्डन को निलंबित कर दिया है। उधर वार्डन महेंद्र सिंह घरती ने छात्रों की ओर से लगाए आरोपों को निराधार बताया है। घटना मंगलवार देर रात नौ बजे की है। छात्रों ने आरोप लगाया कि वार्डन महेंद्र सिंह घरती ने मंगलवार देर रात नौ बजे अपने हाथ से ही सभी छात्रों के बाल काटने शुरू कर दिए।

ये भी पढ़ें:

मंगलवार होने की वजह से छात्रों ने बाल कटाने से मना किया तो वार्डन महेंद्र सिंह ने छात्रों के बाल जबरदस्ती काट दिए। इतना ही नहीं डंडे से उन्हें पीटा भी। एक छात्र को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह हॉस्टल से भाग गया। छात्र के भागने के बाद कुछ छात्र लोहाघाट थाने में पहुंच गए। उन्होंने एसओ जसबीर सिंह चौहान को घटना की जानकारी दी। इसके बाद छात्र की खोज के लिए पुलिस को लगाया गया, लेकिन पता चला कि वह विद्यालय परिसर में ही है। बवाल की सूचना पर प्रधानाचार्य गोपाल राम भी थाने पहुंचे। वह छात्रों को समझाकर स्कूल ले गए। प्रधानाचार्य गोपाल राम का कहना है कि छात्रों की शिकायत के बाद आरोपी संविदा वार्डन महेंद्र सिंह घरती को निलंबित कर दिया है। उन्हें 15 दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित कर दी गई है। वहीं पुलिस ने कहा कि फिलहाल छात्रों की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने के बाद जरूरी कार्यवाही की जाएगी।