उत्तराखंड चम्पावतChampawat school mass hysteria case video

उत्तराखंड: स्कूल में अचानक चीखने चिल्लाने लगीं छात्राएं, लोगों ने कहा दैवीय प्रकोप..देखिए वीडियो

चंपावत के स्कूल में गजब हो गया। यहां पर अचानक ही कुछ लड़कियां चीखने चिल्लाने लग गईं। देखिए वीडियो

Champawat school mass hysteria: Champawat school mass hysteria case video
Image: Champawat school mass hysteria case video (Source: Social Media)

चम्पावत: उत्तराखंड के चंपावत के स्कूल में गजब हो गया। यहां पर अचानक ही कुछ लड़कियां चीखने चिल्लाने लग गईं।

Champawat school mass hysteria video

पहाड़ों से अक्सर ये खबरें सुनने को मिलती है कि स्कूल में छात्राएं अचानक चिल्लाने लगती हैं। इससे पहले भी कई जिलों में ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। अब चंपावत जिले में भी ये हो गया है। यहां जीआईसी रमक में कुछ छात्राएं स्कूल में रो रही हैं, चिल्ला रही हैं, चीख रही हैं और कक्षाओं से यहां वहां भाग रही हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि करीब 39 छात्राएं ऐसी हरकतें कर रही हैं। वहीं बच्चों के अभिभावक इसे दैवीय प्रकोप बता रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाटी ब्लॉक के रमक जीआईसी में वर्तमान में 82 छात्राएं और 69 छात्र पढ़ रहे हैं। स्कूल प्रशासन के अनुसार नवंबर के आखिरी सप्ताह से स्कूल में अजीबोगरीब घटनाएं हो रही हैं।

ये भी पढ़ें:

छठी से 12वीं तक की कई छात्राएं अचानक ही सिर घूमने की शिकायत के बाद जोर जोर से रोने, चिल्लाने के बाद भागने लगती हैं। रोज लगभग पांच से सात छात्राओं को इस तरह की शिकायत हो रही हैं। करीब 39 छात्राएं अबतक ऐसा कर चुकी हैं और हर दिन नई छात्राएं इस गिरफ्त में आ रही हैं।लगातार शिकायतें आने के बाद स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों की बैठक बुलाई। इस मामले में प्रधानाचार्य एसपी गंगवार ने बताया कि, पाटी ब्लॉक की स्वास्थ्य विभाग की टीम बुलाकर छात्राओं का इलाज कराया गया। वहीं अभिभावकों ने इसके लिए पूजा अर्चना से लेकर देव डांगरों की गद्दी भी लगवाई। विभागीय उच्चाधिकारियों को भी जानकारी दी गई है। स्कूल प्रिंसिपल का कहना है कि छात्राओं के इलाज इसके बाद से अब स्थिति में सुधार हुआ है। पिछले दो दिन से अब ऐसी कोई घटना नहीं हो रही है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि लधिया घाटी के दो और स्कूलों में बीते दो माह में ऐसी घटनाएं हुई हैं।