उत्तराखंड देहरादूनuttarakhand char dham yatra 2023 rules

उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर जाने से पहले पढ़ लीजिए ये नियम, कहीं सड़क पर ही न गुजारनी पड़े रात

uttarakhand char dham yatra 2023 अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि तीर्थ यात्रियों के वाहन सिर्फ दिन में ही चलेंगे।

Independence day 2024 Uttarakhand
uttarakhand char dham yatra 2023: uttarakhand char dham yatra 2023 rules
Image: uttarakhand char dham yatra 2023 rules (Source: Social Media)

देहरादून: अप्रैल में चारधाम यात्रा का शुभारंभ होने जा रहा है। शासन-प्रशासन ने यात्रा को सुगम और सुविधाजनक बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं।

Uttarakhand char dham yatra 2023 rules

यात्राकाल में भीड़भाड़ के चलते यात्रियों और आम लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए व्यवस्था बनाई जा रही है। इसी कड़ी में चारधाम दर्शन के लिए जाने वाले तीर्थ यात्रियों के वाहनों को सिर्फ दिन में एंट्री देने का निर्णय लिया गया है। अगर आप भी चारधाम यात्रा पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ध्यान रखें कि तीर्थ यात्रियों के वाहन सिर्फ दिन में ही चल सकेंगे। रात 10 बजे से सुबह 4 बजे तक किसी भी यात्री वाहन को जाने की इजाजत नहीं मिलेगी। रात में सिर्फ मालवाहक वाहनों को ही यात्रा मार्गों पर आवागमन की छूट होगी। इसके अलावा इस बार निजी वाहन वाले यात्रियों के लिए भी ट्रिप कार्ड अनिवार्य किया गया है।

ये भी पढ़ें:

ग्रीन कार्ड और ट्रिप कार्ड बनाने के लिए परिवहन विभाग का मोबाइल ऐप अप्रैल के पहले हफ्ते में लांच होगा। यात्रा के संचालन के लिए परिवहन विभाग एनआईसी की मदद से खास ऐप तैयार करवा रहा है। चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें उन्होंने सड़क और दूसरी व्यवस्थाओं के बहाल न होने पर अधिकारियों को फटकार भी लगाई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को यात्रा से जुड़े इंतजामों को 31 मार्च तक दुरुस्त करने के निर्देश दिए। लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी भी दी। बैठक में आए अधिकारियों से गढ़वाल कमिश्नर ने सड़क, पेयजल और साफ-सफाई समेत अन्य इंतजामों का फीडबैक लिया। इस दौरान uttarakhand char dham yatra मार्गों की बदहाली का मुद्दा भी उठा। सड़कों की बदहाल हालत के लिए उन्होंने अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों को यात्रा मार्गों की हालत सुधारने संबंधी कार्यों की प्रगति रिपोर्ट समय-समय पर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।