देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस में फिर उछाल देखने को मिला है। रविवार को प्रदेशभर में 82 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।
Dehradun latest coronavirus report
सबसे ज्यादा गंभीर स्थिति देहरादून जिले में है। जहां मरीजों में संक्रमण के मामले सबसे अधिक हैं। बीते दिन यहां 51 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। दूसरे जिलों की बात करें तो नैनीताल में दस, पौड़ी गढ़वाल में पांच, टिहरी गढ़वाल व हरिद्वार में चार-चार और अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत व ऊधमसिंहनगर में एक-एक केस मिले हैं। पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग व उत्तरकाशी में बीते दिन राहत रही। कोरोना का कोई भी नया केस सामने नहीं आया। इस साल अब तक 1180 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। जबकि कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 9 है। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
फिलहाल प्रदेश में कोरोना के 294 एक्टिव केस हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 327 सैंपलों की जांच की गई। इनमें 82 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बीते बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को कोरोना के तीन मरीजों की मौत हुई है। सभी मरीज दून अस्पताल में भर्ती थे। देहरादून जिले में इस समय रोजाना करीब 250 लोगों की कोरोना जांच हो रही है। वर्तमान में अधिकतर मरीज होम आईसोलेशन में उपचार ले रहे हैं। उधर, कोरोना के बढ़ते मामले राज्य सरकार के सामने नई चुनौती पेश कर रहे हैं। चारधाम यात्रा का काउंटडाउन शुरू हो गया है, ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों ने शासन की टेंशन बढ़ा दी है।