उधमसिंह नगर: साइबर ठगी के कई मामले आपने सुने होंगे। कई ठग लोगों को ईमेल फ़्रॉड्स जरिए,मोबाइल फ़्रॉड्स के जरिए, एसएमएस के जरिए उनके बैंक अकाउंट से पैसे निकाल लेते हैं
Uttarakhand kashipur cyber fraud
मगर इस मामले ने तो पुलिस को भी हैरान कर दिया है। अबकी बार साइबर ठगों ने नया तरीका अपनाते हुए एक शुभचिंतक बनकर पैसे लूट लिए। ठगों ने हल्द्वानी जेल में बंद आरोपित के भाई को फोन कर 10 हजार रुपये का चूना लगा दिया। साइबर ठग में व्यक्ति को मनगढ़ंत कहानी बताते हुए उससे दस हज़ार रुपए लूट लिए। दरअसल काशीपुर के मुख्य बाजार में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह को दी तहरीर में बताया कि उनका भाई किसी अपराध में हल्द्वानी जेल में बंद है। उनके पास बुधवार को एक फोन काल आया। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
कॉल करने वाले व्यक्ति ने उसे बताया कि उसके भाई को जेल में गंभीर चोट आई है और उसके सिर से बहुत खून बह रहा है। इसलिए उसके इलाज के लिए उसे दस हज़ार की जरूरत है। ऐसे में व्यक्ति ने घबराकर उसे दस हज़ार रुपए फोन पर भेज दिए। जब उसने जेल प्रशासन से संपर्क साधा तो जेल प्रशासन ने बताया कि ऐसी कोई घटना उनके जेल में नहीं हुई। इसके बाद उसको गड़बड़ी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए मामले की गहराई से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस खबर से एक बड़ा सवाल यह भी उठता है कि आखिर आरोपी को यह भनक कैसे लगी कि उसका भाई जेल में बंद है। या तो यह किसी जान पहचान वाले इंसान का काम है या फिर आरोपी ने इसके लिए पूरी प्लानिंग के साथ में फोन किया था और पूरी जांच पड़ताल के बाद ही उसने यह मनगढ़ंत कहानी अपने मन में बनाकर पैसे लूट लिए। ऐसे में हमारी आप से अपील है कि हमेशा सावधान रहें और चौकन्ना रहें।