उत्तराखंड कोटद्वारKotdwar Manya Bhatia Won Gold Medal in World Scholars Competition

कोटद्वार की मान्या ने रचा इतिहास, वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में जीते 8 मेडल

मान्या ने वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में 8 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इनमें 6 गोल्ड मेडल व 2 सिल्वर मेडल शामिल हैं।

Kotdwar Manya Bhatia: Kotdwar Manya Bhatia Won Gold Medal in World Scholars Competition
Image: Kotdwar Manya Bhatia Won Gold Medal in World Scholars Competition (Source: Social Media)

कोटद्वार: प्रदेश की बेटी मान्या भाटिया ने एक बार फिर उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है।

Manya Bhatia Won Gold Medal in World Scholars Competition

मान्या ने वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में 8 मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। इनमें 6 गोल्ड मेडल व 2 सिल्वर मेडल शामिल हैं। मान्या भाटिया पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार की रहने वाली हैं। वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता में मान्या ने शानदार प्रदर्शन किया और 8 मेडल अपने नाम किए। मान्या भाटिया की इस उपलब्धि पर उनके प्रशंसक काफी खुश हैं। मान्या का परिवार कोटद्वार के गोविंदनगर क्षेत्र में रहता है। विदेशी सरजमीं पर 6 सोने के तमगे व 2 चांदी के मेडल लेने के बाद जब मान्या अपने कोटद्वार स्थित आवास पर पहुंची तो उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। बता दें कि देहरादून वैंटेज हॉल गर्ल्स रेजिडेंशियल स्कूल की छह लड़कियों ने येल यूनिवर्सिटी, यूएसए में टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस (वर्ल्ड स्कॉलर्स कप) में भाग लिया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

इस प्रतियोगिता में कोटद्वार निवासी मान्या भाटिया ने छह स्वर्ण और दो सिल्वर पदक जीते। मान्या भाटिया ने इसी वर्ष जून महीने में वर्ल्ड स्कॉलर कप ग्लोबल राउंड प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें मान्या भाटिया छह मेडल जीतकर येल यूनिवर्सिटी यूएस के अगले राउंड के लिए चुनी गईं। मान्या भाटिया की इस सफलता पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने विगत माह उन्हें अपने आवास पर बधाई एवं शुभकामनाएं भी दी थी। इस दौरान मान्या के पिता गौरव भाटिया और उनकी माता वंदिता भाटिया भी उनके साथ थीं। वर्ल्ड स्कॉलर्स प्रतियोगिता का आयोजन यूएसए में 2 नवम्बर से 4 नवम्बर के बीच हुआ। जिसमें भाषण, वाद-विवाद, लेखन, भारतीय संस्कृति, वैश्विक मुद्दों व अन्य विषयों को लेकर अलग-अलग राउंड हुए। प्रतियोगिता में मान्या भाटिया ने 8 मेडल जीते। राज्य समीक्षा टीम की ओर से मान्या भाटिया और उनके परिवार को शुभकामनाएं।