देहरादून: उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है। इससे एक बार फिर ठिठुरन का अहसास होने लगा है।
Uttarakhand Weather Report 21 February
मौसम विभाग की मानें तो 21 फरवरी को भी प्रदेश के कुछ जिलों में मौसम बदला रहेगा। इसके बाद 22 फरवरी से प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र ने देहरादून समेत सात जिलों में बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है। केंद्र की ओर से देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चम्पावत, हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर में कहीं-कहीं तेज गर्जन के साथ ओलावृष्टि के आसार जताए गए हैं।
ये भी पढ़ें:
आज प्रदेश के 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। 22 फरवरी को बारिश से राहत मिल सकती है, प्रदेशभर में मौसम साफ रहेगा। बता दें कि सोमवार देर रात गंगोत्री और यमुनोत्री में जमकर बर्फबारी हुई तो निचले इलाकों में बारिश के कारण मंगलवार दिन भर शीतलहर चलती रही। सोमवार देर रात हुई बर्फबारी के बाद गंगोत्री धाम में करीब 1 से डेढ़ फीट बर्फ जम चुकी है। मुनस्यारी तहसील मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में रातभर हिमपात होता रहा। खलियाटाप एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गया है। एक फीट से अधिक हिमपात होने से स्कीइंग के दूसरे चरण के शुरू होने की उम्मीद है।