हल्द्वानी: शहर की चर्चित और शायद सबसे बड़ी चोरी करने वाली रम्बा गैंग का गुर्गा पुलिस चौकी से फरार हो गया। शातिर लघुशंका का बहाना बनाया बाहर आया और फिर लौट कर नहीं गया। उसके फरार होने की खबर से चौकी में हड़कंप मच गया।
Thief went to urinate escaped from police station
रविवार देर रात तक पुलिस उसकी तलाश में शहर की खाक छानती रही। चोरी की घटना मुखानी चौराहे के पास रहने कारोबारी के घर डेढ़ माह पहले हुई एक चोरी के मामले में पुलिस ने नेपाल निवासी प्रेम नाम को हिरासत में लिया था। बीते वर्ष 26 नवंबर को पूरन एंड संस के मालिक दीपक अग्रवाल और उनकी पत्नी को नशीला सूप पिलाकर चोरी करने में भी इसी गैंग का हाथ था।
हर गली-सड़क छान रही पुलिस
रविवार देर शाम आरटीओ चौकी में पुलिस नेपाली नागरिक से चोरी के संबंध में पूछताछ कर रही थी। इस बीच उसने लघुशंका आने का बहाना बनाया। उसे बाथरूम की ओर जाने को कहा गया। थोड़ी दरत बाद भी जब वो वापस नहीं आया तब जाकर पुलिस को पता लगा कि उन्हें चकमा देकर चोर पुलिस चौकी से फरार हो गया है। घटना के बाद पुलिस कंट्रोल रूम में हडकंप मच गया। सीसीटीवी से निगरानी और गलियों में तलाश शुरू की गई, लेकिन देर रात तक वो नही मिला। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पूछताछ के लिए ले गए नेपाल निवासी व्यक्ति की तलाश की जा रही है।