उत्तराखंड अल्मोड़ाCyber accused arrested from Gujarat

उत्तराखंड: भाई-बहन को डिजिटल अरेस्ट कर ठगे 75 लाख, गुजरात से अरेस्ट हुआ आरोपी

जनपद अल्मोड़ा के बुजुर्ग भाई-बहनों के साथ साइबर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है।

Cyber Accused Arrested: Cyber   accused arrested from Gujarat
Image: Cyber accused arrested from Gujarat (Source: Social Media)

अल्मोड़ा: दो बुजुर्ग भाई बहनों को डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने दोनों भाई बहनों को 16 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट कर 75 लाख से अधिक की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था।

Cyber ​​accused arrested from Gujarat

जानकारी के अनुसार लाखों की ठगी होने के मामले में 15 अप्रैल को पूर्ण चंद्र जोशी और उसकी बहन भगवती पांडे ने पुलिस में तहरीर दी थी। तहरीर में उन्होंने बताया कि उनके मोबाइल पर अज्ञात व्यक्ति ने वीडियो कॉल किया। उन्हें 23 मार्च से 7 अप्रैल तक डिजिटल अरेस्ट रखते हुए कुल 75 लाख 73 हजार की ठगी की गई। मामले में शिकायत मिलने के बाद अल्मोड़ा कोतवाली में अज्ञातों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

आरोपी गुजरात से हुआ गिरफ्तार

एसएसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस टीम का गठन कर जल्द साइबर ठगी को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी थी। एसएसआई अजेंद्र प्रसाद ने शिकायतकर्ता पूर्ण चंद्र और भगवती पांडे के उन बैंक खातों को खंगाला, जहां लाखों की धनराशि भेजी गयी थी। इस मामले की जांच के लिए एक विशेष पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस ने सर्विलांस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की। उसके बाद एक आरोपी जुनेजा दिलावर को गुजरात के मोरवी राजकोट से अरेस्ट कर लिया गया।