उत्तराखंड पिथौरागढ़Ronit Karki of Uttarakhand in second round of Junior Wimbledon

Uttarakhand News: जूनियर विंबलडन के दूसरे दौर में उत्तराखंड के रोनित कार्की, अमेरिकन टीम से ले रहे हिस्सा

रोनित ने पहले दौर के मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी एफ थॉमस को 6-3,3-6,7-6 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उनका अगला मुकाबला रोनामिया के विश्व के 9वीं रैंक खिलाड़ी से होना है।

Junior Wimbledon Championship: Ronit Karki of Uttarakhand in second round of Junior Wimbledon
Image: Ronit Karki of Uttarakhand in second round of Junior Wimbledon (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के होनहार युवा आज देश-विदेश के हर कोने में सफलता का परचम लहरा रहे हैं. इन्हीं में से एक पिथौरागढ़ के रोनित सिंह कार्की अमेरिका की जूनियर टीम से विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में खेलकर अपने परिजनों सहित पूरे देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

Ronit Karki of Uttarakhand in second round of Junior Wimbledon

पिथौरागढ़ जिले के पांखू उपखंड के बैरात जुब्बर तोक के जाबुका गांव के 17 वर्षीय रोनित सिंह कार्की अमेरिका की जूनियर टीम से विंबलडन टेनिस चैंपियनशिप में खेलकर देश, राज्य और अपने गांव का नाम रोशन कर रहे हैं। रोनित ने पहले दौर के मुकाबले में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए स्विट्जरलैंड के खिलाड़ी एफ थॉमस को 6-3,3-6,7-6 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। उनका अगला मुकाबला रोनामिया के विश्व के 9वीं रैंक खिलाड़ी से होना है। रोनित की विश्व जूनियर आईटीएफ में 51वीं रैंक है और जूनियर विंबलडन में वह क्वालीफायर राउंड मुकाबले जीत कर प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।

परिवार के साथ अमेरिका में रहते हैं रोनित

रोनित वर्तमान में कक्षा 12वीं के छात्र हैं, वे अपने परिवार से साथ काफी समय पहले अमेरिका में बस गए। रोनित के पिता त्रिलोक सिंह कार्की और माता कंचन कार्की पेशे से अमेरिका में इंजीनियर हैं। रोनित के दादा राम सिंह कार्की दो दशक पूर्व नौकरी के लिए मुंबई चले गए थे। वहां किसी फ़िल्म अभिनेता के पास चालक की नौकरी करने के बाद कुछ साल बाद उन्होंने ट्रेवल एजेंसी खोली और दोनों बेटों को इंजीनियर बनाया। उनका बड़ा बेटा त्रिलोक इंजीनियर बनकर अमेरिका में बस गया है।

फोन कांफ्रेंसिंग में जोड़कर मैच की अपडेट

रोनित की छोटी बहन रौबी कार्की भी अमेरिका के जूनियर टेबल टेनिस टीम की खिलाड़ी हैं। इधर पांखू में रोनित के चाचा विनोद सिंह कार्की ने रोनित के साथ सीधे फोन कांफ्रेंसिंग में जोड़कर मैच की अपडेट और अन्य जानकारी दी। रोनित ने बताया कि उन्होंने मिक्स डबल टेनिस में भी प्रतिभाग किया था, लेकिन वहां उन्हें पराजय का सामना कर बाहर होना पड़ा। रोनित ने हाल ही में जूनियर फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता भी जीती है।