उत्तराखंड Uttarakhand Journalist Shot At Delhi While Driving

दिल्ली में पहाड़ की मिताली चंदोला को बदमाशों ने मारी गोली...अस्पताल में भर्ती

महिला पत्रकार मिताली चंदोला को नकाबपोश बदमाशों ने गोली मार दी, आरोपियों ने मिताली की कार पर अंडे भी फेंके...ये है पूरा मामला

उत्तराखंड: Uttarakhand Journalist Shot At Delhi While Driving
Image: Uttarakhand Journalist Shot At Delhi While Driving (Source: Social Media)

: दिल्ली महिलाओं के लिए सुरक्षित नहीं रह गई है। यहां वसुंधरा एन्क्लेव में नकाबपोश बदमाशों ने महिला पत्रकार मिताली चंदोला पर फायरिंग की। हमले में मिताली गंभीर रूप से घायल हुई हैं, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर है। मिताली नोएडा में रहती हैं। बीती रात साढ़े बाहर बजे वो अपनी हुंडई कार से घर जा रही थीं, तभी बदमाशों ने उन पर गोली दाग दी। आरोपियों ने चेहरे पर नकाब ओढ़ा हुआ था, वो स्विफ्ट कार में सवार थे। भागने से पहले आरोपियों ने मिताली की कार पर अंडे भी फेंके। पुलिस का मानना है कि आरोपी बदमाशों के उस गैंग से जुड़े हो सकते हैं, जो कि कार पर अंडे फेंकने के बाद लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं। यह भी पढें - उत्तराखंड: तस्करों को पकड़ने गए वनकर्मियों पर फायरिंग..गोली लगने से वनकर्मी की मौत

ये भी पढ़ें:

दिल्ली-नोएडा में ऐसे गिरोह सक्रिय हैं जो कि कार-बाइकसवारों पर पहले अंडे फेंकते हैं और बाद में उन्हें लूट लिया करते हैं। देर रात हुई फायरिंग में मिताली के हाथ में गोली लगी है। वो धर्मशिला अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस घटना के पीछे आपसी रंजिश से भी इनकार नहीं कर रही। पता चला है कि मिताली और उनके घरवालों के बीच संबंध अच्छे नहीं हैं। इस घटना ने दिल्ली में महिलाओं की सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिए हैं। जब मीडिया में काम करने वाली महिलाएं ही सुरक्षित नहीं हैं, तो आम महिलाएं कैसे सुरक्षित होंगी। बता दें कि साल 2008 में भी ऐसी ही घटना हुई थी, जब पत्रकार सौम्या विश्वनाथन की रात में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। बहरहाल मिताली की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है, पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।