उत्तराखंड देहरादूनDehardun police arrested three people with snake

देहरादून पुलिस ने पकड़ा करोड़ों की कीमत वाला दोमुंहा सांप, 3लोग गिरफ्तार

ये सांप अतिदुर्लभ जाति का बताया जाता है। फिलहाल इस मामले में छानबीन लगातार जारी है। पढ़िए पूरी खबर

उत्तराखंड न्यूज: Dehardun police arrested three people with snake
Image: Dehardun police arrested three people with snake (Source: Social Media)

देहरादून: एक बड़ी खबर देहरादून के सहसपुर इलाके से आ रही है। पुलिस ने इस इलाके से दुर्लभ जाति का दोमुंहा सांप जब्त किया है। मौके से पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो कि सपेरा जाति के बताए जा रहे हैं। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक सहसपुर की धर्मावाला चौकी में 3 लोगों के कब्जे से दोमुंहा सांप पकड़ा है। खबर है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा है। ये दुर्लभ जाति का सांप बताया जा रहा है। विशेषज्ञ आकर ही इस सांप के बारे में कुछ ज्यादा बता सकते हैं। फिलहा आरोपियों में दो भाई और एक करीबी रिश्तेदार शामिल है। आरोपियों के नाम शहजान और जहांगीर और सलीम है। पुलिस ने तीनों पर वन निगम की 9/44, 48 ए, 51 धारा लगाई गई है और सांप को कब्जे में लिया है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ के रवीश बिष्ट..एक नाटक ने बदली इनकी जिंदगी, आज हैं स्पोर्ट्स एंकर ऑफ द ईयर