उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालAnkita wins first gold in khelo india youth games

पहाड़ की अंकिता ध्यानी को बधाई, खेलो इंडिया गेम्स में उत्तराखंड को दिलाया पहला गोल्ड

अंकिता ने 5000 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य को पहला गोल्ड मेडल दिलाया...

khelo india youth games: Ankita wins first gold in  khelo india youth games
Image: Ankita wins first gold in khelo india youth games (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: उत्तराखंड की उड़नपरी अंकिता ध्यानी ने प्रदेश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है। अंकिता ने खेल एवं युवा कल्याण मंत्रालय की तरफ से आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में अंडर-21 कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता। अंकिता ने 5000 मीटर दौड़ में शानदार प्रदर्शन कर उत्तराखंड राज्य को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन गुवाहाटी में हो रहा है। यूथ गेम्स में उत्तराखंड की अंकिता ध्यानी ने अंडर-21 कैटेगरी में 5000 मीटर दौड़ में सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए गोल्ड मेडल हासिल किया। यही नहीं अंकिता ने 5000 मीटर की दूरी 38 मिनट 7 सेकेंड में तय कर नया रिकॉर्ड भी बनाया। अंकिता के खेल की सभी राज्यों ने सराहना की। एथलीट अंकिता ध्यानी पौड़ी की रहने वाली हैं। उन्होंने पिछले साल भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स में दो गोल्ड मेडल जीते थे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देवभूमि की उड़नपरी अंकिता ध्यानी, 17 साल की उम्र में नेशनल लेवल पर जीते 10 गोल्ड
अंकिता ध्यानी महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून की छात्रा रही हैं। उनका परिवार पौड़ी जिले के जयहरीखाल में रहता है। अंकिता कई प्रतियोगिताओं में अपने खेल का लोहा मनवा चुकी हैं। वो नेशनल प्रतियोगिताओं में दस से ज्यादा मेडल जीत चुकी हैं। पहाड़ के छोटे से गांव मेरूड़ा में रहने वाली अंकिता बचपन से ही एथलीट बनना चाहती थीं, पर उनके गांव में खेल सुविधाएं तो दूर दौड़ने के लिए एक ग्राउंड तक नहीं था। ग्राउंड की कमी भी पहाड़ की इस बेटी को दौड़ने से रोक नहीं पाई। वो कक्षा 8 से राष्ट्रीयस्तर की दौड़ प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती आ रही हैं। अंकिता का चयन इंटरनेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी हुआ था, जिसका आयोजन हांगकांग में होना था, पर लापरवाह सरकारी सिस्टम के चलते अंकिता हांगकांग नहीं जा सकीं। तमाम मुश्किलों के बावजूद अंकिता प्रदेश के लिए लगातार मेडल जीत रही हैं, कल देश के लिए भी जीतेंगी, राज्य समीक्षा टीम की तरफ से उन्हें बधाई। आप भी अंकिता को बधाई देकर उनका हौसला बढ़ाएं।