उत्तराखंड देहरादूनRain and snowfall weather in uttarakhand

सावधान! उत्तराखंड में आज बर्फबारी का अलर्ट, 4 जिलों के लोग सावधान रहें

सर्द हवाओं में तेजी आ सकती है और आम लोगों को शीतलहर परेशान कर सकती है।

मौसम विभाग: Rain and snowfall weather in uttarakhand
Image: Rain and snowfall weather in uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी का सितम खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग की तरफ से लगातार अलर्ट जारी किया जा रहा है और देखा भी जा रहा है कि मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हो रही है। इस बीच मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के मुताबिक आज भी राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी का अनुमान है। इससे सर्द हवाओं में तेजी आ सकती है और आम लोगों को शीतलहर परेशान कर सकती है। केदारनाथ बद्रीनाथ गंगोत्री और यमुनोत्री यानी उत्तराखंड के चारो धाम बर्फ से पटे हुए हैं। उत्तराखंड की कई जगह ऐसी है जहां इस बार कई सालों के बाद बर्फ पड़ी है। इस वजह से मैदानी इलाकों में सर्द हवाएं और भी ज्यादा सितम ढा रही है। आज रुद्रप्रयाग चमोली पिथौरागढ़ और उत्तरकाशी जिलों के लोगों को सावधान रहने की काफी जरूरत है। इन जिलों में इस बार रिकॉर्ड बर्फबारी दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - गढ़वाल: ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर, 28 साल के युवक की मौत..हेलमेट नहीं पहना था
एक बार फिर से मौसम विभाग का कहना है कि पहाड़ी जिलों के लिए अगले 48 घंटे मुश्किल साबित हो सकते हैं। इसलिए हमारी भी आप से अपील है कि जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलें। राजधानी देहरादून की बात करें तो आसमान में हल्के बादल छाए हुए हैं। इसके अलावा हरिद्वार में धूप नहीं निकलने से सर्द हवाओं का सितम जारी है। पिथौरागढ़ में बादल है और यहां बारिश के आसार हैं। नैनीताल में भी बादल छाए हुए हैं यहां भी बारिश के आसार हैं। चमोली जिले में है 40 से ज्यादा गांव बर्फ से ढके हुए हैं और इस वजह से यहां बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई है। यही हाल उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग जिलों का भी है। फिलहाल मौसम विभाग का कहना है कि अभी इन जिलों को बर्फबारी बारिश और सर्द हवाओं से कोई राहत नहीं मिलेगी।