उत्तराखंड रुद्रपुरRobbery at jewellers shop in rudrapur

उत्तराखंड में दिन दहाड़े गुंडागर्दी, ज्वेलर्स शो रूम में तमंचे के बल पर लाखों की लूट

पुलिस ने किच्छा, रामपुर और काशीपुर रोड पर नाकाबंदी भी कराई, पर लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लगे...

क्राइम: Robbery at jewellers shop in rudrapur
Image: Robbery at jewellers shop in rudrapur (Source: Social Media)

रुद्रपुर: उत्तराखंड की औद्योगिक नगरी रुद्रपुर बदमाशों के निशाने पर है। दिनदहाड़े चोरी और लूट की वारदातें हो रही हैं। चोर-लुटेरों के आतंक से लोग डरे हुए हैं। ताजा मामला पहाड़गंज इलाके का है, जहां बदमाशों ने तमंचे के बल पर ज्वैलर्स की दुकान में लूटपाट की। बदमाश दुकान से सोने-चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गए, जिनकी कीमत करीब 3 लाख रुपये बताई जा रही है। वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों से पूछताछ की। पुलिस ने किच्छा, रामपुर और काशीपुर रोड पर नाकाबंदी भी कराई, पर लुटेरे पुलिस के हाथ नहीं लगे। पीड़ितों ने बताया कि बदमाश बाइक पर सवार होकर आए थे। उनके साथ एक महिला भी थी। घटना मंगलवार की है। पहाड़गंज में प्रदीप रस्तोगी की आभूषणों की दुकान है। प्रदीप ने बताया कि 12 जनवरी को एक महिला समेत चार लोग उनकी दुकान में आए थे। उन्होंने चांदी के जेवरात खरीदे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ की उड़नपरी..कभी गांव के खेतों में प्रैक्टिस की, अब वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए किया क्वालीफाई
इसी दौरान दस हजार की नकदी देते हुए सोने का हार, झुमकी और झाले का ऑर्डर भी दे दिया। उन्होंने कहा कि वो मंगलवार को जेवरात ले जाएंगे। मंगलवार को प्रदीप अपने चचेरे भाई अमन के साथ दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर महिला समेत चार लोग आए। वो ऑर्डर किए जेवरात देखने लगे। इसी दौरान आरोपियों ने कहा कि उन्हें कुछ भारी जेवरात लेने हैं। जिस पर प्रदीप ने अमन को दूसरी दुकान से जेवर लाने के लिए भेज दिया। अमन के जाते ही आरोपियों ने तमंचा निकाल लिया और 66 ग्राम सोने के जेवरात समेत तीन जोड़ी चांदी के आभूषण लूटकर फरार हो गए। प्रदीप के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी की, जगह-जगह नाकेबंदी भी कराई, पर वो हाथ नहीं आए। पुलिस अब इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।