उत्तराखंड देहरादूनNew traffic plan of Dehradun ready

ये है देहरादून का नया ट्रैफिक प्लान, रविवार को होगा फर्स्ट ट्रायल..जानिए

ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार तो कर लिया है, लेकिन असली चुनौती इसे अमलीजामा पहनाने की है...

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट: New traffic plan of Dehradun ready
Image: New traffic plan of Dehradun ready (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के काम के लिए सड़कों की खुदाई होनी है। शहर में कुल 8 किलोमीटर सड़क की खुदाई होगी। जिसमें शहर की सबसे बिजी रहने वाली सड़कें शामिल हैं। सड़कों की खुदाई के दौरान यहां ट्रैफिक थम जाएगा। ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए पुलिस ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस ने कई निर्माण एजेंसियों के साथ बातचीत कर एक नया ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। ट्रैफिक प्लान में क्या नई व्यवस्थाएं ऐड की गई हैं, कहां-कहां रूट डायवर्ट रहेगा, ये सारी जानकारी हम आप तक पहुंचाएंगे। सबसे पहले बात करेंगे गांधी पार्क की, जहां पार्क के चारों तरफ वन-वे व्यवस्था लागू रहेगी। घंटाघर से राजपुर रोड तक वन-वे रहेगा। जबकि राजपुर रोड से आने वाला ट्रैफिक घंटाघर की बजाय ओरिएंट चौक के रास्ते शहर में प्रवेश करेगा। इस प्लान से लोगों की मुश्किल बढ़ेगी, क्योंकि उन्हें 900 मीटर अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ेगी। इसके अलावा कौन-कौन सी जगहों पर वन-वे की व्यवस्था रहेगी ये भी नोट कर लें। दर्शनलाल चौक से घंटाघर, ओरिएंट चौक से कनक चौक, लैंसडाउन चौक से दर्शनलाल चौक, सीजेएम तिराहा से लैंसडाउन रोड और कनक चौक से रोजगार तिराहा तक वन-वे ट्रैफिक रहेगा।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के इस रूट पर चलना खतरनाक है, पिछले 5 साल में 104 हादसे, 84 लोगों की मौत
इसके अलावा बुद्धा चौक से लेकर दर्शनलाल चौक के बीच ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा। पुलिस का ट्रैफिक डायवर्जन प्लान भी तैयार है। जिसके तहत राजपुर रोड से कचहरी या दून हॉस्पिटल जाने वाले वाहनों को ओरिएंट चौक, कनक चौक और बुद्धा चौक से होते हुए निकाला जाएगा। राजपुर रोड से घंटाघर और चकराता रोड आने वाले वाहन ओरिएंट चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक और दर्शनलाल चौक होते हुए निकलेंगे। चकराता रोड से दून हॉस्पिटल और कचहरी चौक जाने वाले वाहन घंटाघर, ओरियंट चौक, कनक चौक, लैंसडाउन चौक और दर्शनलाल चौक होते हुए जाएंगे। चकराता रोड से ईसी रोड जाने वाला ट्रैफिक घंटाघर, ओरियंट चौक, कनक चौक, रोजगार तिराहा, सर्वे चौक से होकर जाएगा। ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तो तैयार कर लिया है, लेकिन असली चुनौती इसे अमलीजामा पहनाने की है। फिलहाल नए ट्रैफिक प्लान को लागू करने की डेट फाइनल नहीं हुई है। रविवार को ट्रैफिक पुलिस ट्रायल करेगी, इसके बाद ही आगे की प्लानिंग की जाएगी।