उत्तराखंड देहरादूनOne way traffic plan implemented in dehradun

देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने का काम तेज..हुआ पहला ट्रायल, बदलेगा ट्रैफिक रूट!

नए ट्रैफिक प्लान का रविवार को ट्रायल किया गया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार से इसे लागू किया जाएगा। देखिए पूरा ट्रैफिक प्लान

स्मार्ट सिटी देहरादून: One way traffic plan implemented in dehradun
Image: One way traffic plan implemented in dehradun (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में स्मार्ट सिटी परियोजना का काम होना है, जिसके लिए सड़कों की खुदाई की जाएगी। शहर की व्यस्ततम सड़कों की खुदाई के दौरान भी ट्रैफिक सुचारू रूप से चलता रहे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने नया ट्रैफिक प्लान बनाया है। नए ट्रैफिक प्लान का रविवार को ट्रायल किया गया। अगर सब कुछ ठीक रहा तो सोमवार से इसे लागू किया जाएगा। नये ट्रैफिक प्लान से लोगों की मुश्किलें बढ़ेंगी, लेकिन ये फैसला शहर के हित में ही है। देहरादून को स्मार्ट सिटी के तौर पर विकसित होते देखने के ऐसा किया जाना जरूरी है। अब आते हैं दून के नये ट्रैफिक प्लान पर। इस व्यवस्था के तहत लोगों को ट्रैफिक लाइट में भी रुकना नहीं पड़ेगा, पर एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचने के लिए नौ सौ मीटर एक्स्ट्रा चलना पड़ेगा। गांधी पार्क के चारों तरफ ट्रैफिक वन-वे रहेगा। राजपुर रोड से आने वाले वाहन सीधे घंटाघर नहीं जा पाएंगे। उन्हें वैकल्पिक रास्ते से निकलना पड़ेगा। शहर में कहां-कहां वन-वे व्यवस्था रहेगी, ये भी जान लें। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: सब्जी बेचने वाले का बेटा बनेगा इंजीनियर, JEE मेन्स में किया टॉप
1. दर्शनलाल चौक- घण्टाघर-ओरिएण्ट चौक-कनक चौक-लैन्सडाऊन चौक-दर्शनलाल चौक तक वन वे व्यवस्था।
2. कनक चौक से रोजगार तिराहा-सीजेएम तिराहा-लैन्सडाऊन चौक क्लॉक वाईस वन वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी।
3. बुद्धा चौक से दर्शनलाल चौक के मध्य यातायात पूर्णतया बन्द रहेगा । लेफ्ट साइड स्कूली वाहनों (सेंट थॉमस)के लिए खुली रहेगी।
4. बुध्दा चौक से क्रॉस रोड़ की ओर वन –वे व्यवस्था प्रभावी रहेगी ।
5. राजपुर रोड़ से चकराता रोड़ / घण्टाघर जाने वाले वाहनों हेतु यातायात व्यवस्था
6. राजपुर रोड़ से चकराता रोड़ और घंटाघर जाने वाले वाहन ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुए घण्टाघर या चकराता रोड़ की ओर जायेंगे ।
7. राजपुर रोड़ से कचहरी या दून अस्पताल जाने वाले वाहन राजपुर रोड़ से ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, लैन्सडाऊन चौक, बुद्धा चौक, दून चौक होते हुए कचहरी या दून अस्पताल की ओर जायेंगे ।
8. राजपुर रोड़ से प्रिंस चौक या रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन राजपुर रोड़ से ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक, तहसील चौक होते हुए प्रिंस चौक या रेलवे स्टेशन की ओर जायेंगे।
9. चकराता रोड़ से दून अस्पताल या कचहरी जाने वाले वाहन चकराता रोड़ से घण्टाघर, ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुये दून अस्पताल या कचहरी की ओर जायेंगे ।
10. चकराता रोड़ से प्रिंस चौक या रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन चकराता रोड़ से घण्टाघर, ओरिएण्ट चौक, कनक चौक लैन्सडाऊन चौक, बुद्धा चौक होते हुये प्रिंस चौक या रेलवे स्टेशन की ओर जायेंगे
11. चकराता रोड़ से ईसी रोड़ की ओर जाने वाले वाहन चकराता रोड़ से ओरिएण्ट चौक, कनक चौक, रोजगार तिराहा, सर्वे चौक होते हुये ईसी रोड़ की ओर जायेंगे।
12. आराघर चौक से घण्टाघर या चकराता रोड़ की ओर जाने वाले वाहन आराघर चौक चौक से बुद्धा चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुये घण्टाघर या चकराता रोड़ की ओर जायेंगे ।
13. क्रॉस रोड़, ईसी रोड़ या सर्वे चौक से रोजगार तिराहा, कान्वेंट तिराहा, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुये घण्टाघर या चकराता रोड़ की ओर जायेंगे ।
14. द्वारिका स्टोर या ईसी रोड़ से एमकेपी चौक, बुद्धा चौक, लैन्सडाऊन चौक, दर्शनलाल चौक होते हुये घण्टाघर या चकराता रोड़ की ओर जायेंगे ।