उत्तराखंड उत्तरकाशीSnow biking in uttarkashi

उत्तरकाशी के DM आशीष की जबरदस्त पहल, अब पहाड़ में लीजिए स्नो बाइकिंग का मज़ा

जिंदगी में कुछ रोमांचक करने की चाहत रखने वालों के लिए अपना शौक पूरा करने का शानदार मौका है। उत्तरकाशी प्रशासन ने हर्षिल घाटी में सैलानियों के स्वागत के लिए खास इंतजाम किए हैं, यहां सैलानी बर्फ के बीच बाइक राइडिंग का लुत्फ उठा सकते हैं...

स्नो बाइकिंग: Snow biking in uttarkashi
Image: Snow biking in uttarkashi (Source: Social Media)

उत्तरकाशी: बाइक राइडिंग...किसी के लिए शौक, किसी के लिए जुनून...अगर आप भी बाइक राइडिंग के दीवाने हैं और अपनी बाइक पर सवार हो उत्तराखंड की बर्फीली वादियों का दीदार करना चाहते हैं तो उत्तरकाशी चले आईए, जहां हर्षिल के खूबसूरत नजारे बांहें फैलाकर आपका स्वागत करने को तैयार हैं। उत्तरकाशी प्रशासन रोमांचक खेलों के शौकीनों को अपना शौक पूरा करने का शानदार मौका दे रहा है। यहां आपको बर्फ के बीच बाइक राइडिंग के गुर सिखाए जाएंगे, पर्वतीय जीवनशैली को करीब से जानने का मौका भी मिलेगा। रोमांच के जरिए क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने की कवायद चल रही है। पर्यटन से रोजगार के मौके भी बढ़ेंगे। इस अभिनव प्रयोग का श्रेय यहां के डीएम डॉ. आशीष चौहान को जाता है। जिनके प्रयास से जिले की तस्वीर बदल रही है। पर्यटन को बढ़ावा मिल रहा है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन..यहां नदी के ऊपर बन रहा है आधा किलोमीटर लंबा पुल
उत्तरकाशी में डीएम ने विश्वनाथ चौक से 15 सदस्यीय बाइक राइडर दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दल के सैलानी अगले तीन दिन तक हर्षिल और धराली जैसी जगहों में बाइक राइडिंग का प्रशिक्षण लेंगे। बाइक राइडिंग कैंप का आयोजन वेयर ईगल डेयर की तरफ से किया जा रहा है। जो कि हर्षिल घाटी में स्नो कैंप के आयोजन के लिए मशहूर है। कैंप में पर्यटकों को अनुभवी प्रशिक्षकों से बाइक राइडिंग की बारिकियां सीखने का मौका मिलेगा। साथ ही वो ग्रामीण जीवनशैली को भी करीब से जान सकेंगे। कैंप में देश-विदेश के पर्यटक बर्फबारी के बीच बाइक राइडिंग का लुत्फ उठा रहे हैं, ये मौका अब आपके पास भी है। डीएम डॉ. आशीष चौहान क्षेत्र में शीतकालीन पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत हैं। ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक उत्तरकाशी आएं और यहां की खूबसूरती को करीब से निहारें।