उत्तराखंड हरिद्वारIAS DEEPAK RAWAT GOOD WORK IN HARIDWAR

उत्तराखंड: 100 मीटर के 100 रुपये मांग रहे थे रिक्शेवाले, IAS दीपक रावत ने लगाई क्लास..देखिए वीडियो

हरिद्वार में कुछ रिक्शा वाले पर्यटकों से अवैध वसूली करने की फिराक में थे। महज 100 से 200 मीटर तक की दूरी पर पहुंचाने के लिए पर्यटकों से 100 रुपये प्रति रिक्शा के हिसाब से किराया मांग रहे थे, तभी IAS DEEPAK RAWAT मौके पर पहुंच गए...आगे देखिए वीडियो

IAS DEEPAK RAWAT: IAS DEEPAK RAWAT GOOD WORK IN HARIDWAR
Image: IAS DEEPAK RAWAT GOOD WORK IN HARIDWAR (Source: Social Media)

हरिद्वार: रिक्शा-ऑटो वालों से आपका पाला भी जरूर पड़ता होगा। इनकी मनमानियां भी जगजाहिर हैं। ऑटो-रिक्शा वालों की मनमानी देखनी हो तो कभी बस स्टैंड या रेलवे स्टेशन चले जाइए, जहां यात्रियों और रिक्शा चालकों के बीच बहस-कहासुनी के नजारे आम होते हैं। हरिद्वार में भी कुछ रिक्शा वाले पर्यटकों से इसी तरह अवैध वसूली करने की फिराक में थे। महज 100 से 200 मीटर तक की दूरी पर पहुंचाने के लिए पर्यटकों से सौ रुपये के हिसाब से किराया मांग रहे थे। मामला इसलिए गंभीर हो गया था, क्योंकि सवारियां रिक्शे की सवारी कर चुकी थीं, ऐसे में किराया देने के अलावा उनके पास कोई ऑप्शन नहीं था। इसी बीच कुंभ IAS DEEPAK RAWAT (दीपक रावत) मौके पर पहुंच गए। उन्हें देखकर रिक्शा वाले सकपका गए। पूछताछ हुई तो पता चला कि 3 रिक्शा में 7 सवारियां आई हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: 13 साल के बच्चे ने बनाई इलैक्ट्रिक कार, IAS दीपक रावत ने बढ़ाया हौसला..देखिए
रिक्शावालों ने सवारियों को हरकी पैड़ी तक पहुंचाने की बात कही थी, लेकिन उन्हें कुछ मीटर दूर ले जाकर उतार दिया। महज 200 मीटर की दूरी तक पहुंचाने के लिए रिक्शा वाले हर पर्यटक से सौ रुपये मांग रहे थे। जो कि सरासर गलत है। ये पता चलते ही आईएएस दीपक रावत ने रिक्शा चालकों को जमकर लताड़ लगाई और उनसे पर्यटकों से वाजिब किराया लेने को कहा। IAS DEEPAK RAWAT के दखल के बाद रिक्शा चालक हर सवारी से 20-20 रुपये के हिसाब से किराया लेने पर राजी हो गए। आईएएस दीपक रावत ने कहा कि रोजगार जरूरी है, लेकिन पर्यटकों से लूट-खसोट का रवैया सही नहीं है। यात्रियों से मनमाना किराया वसूलना गलत है। आईएएस दीपक रावत की कार्रवाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यू-ट्यूब पर अपलोड हुए वीडियो को हजारों व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो हरिद्वार का जरूर है, लेकिन समस्या हर शहर की है। ऑटो-रिक्शावालों की मनमानी यात्रियों का दिल दुखाती है, उनकी जेब खाली कराती है। इससे क्षेत्र की छवि भी खराब होती है। चलिए अब आपको आईएएस दीपक रावत की कार्रवाई वाला वीडियो दिखाते हैं...देखिए वीडियो

सब्सक्राइब करें: