उत्तराखंड देहरादूनDehradun three hotel Occupied by government

देहरादून के 3 बड़े होटलों को बनाया गया क्वारेंटाइन सेंटर, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

बड़ी खबर देहरादून से आ रही है, जहां कोरोना वायरस के क्वारेंटाइन सेंटर बनाने के लिए सरकार ने तीन होटलों का अधिग्रहण कर लिया है। पढ़िए पूरी खबर

Coronavirus Uttarakhand: Dehradun three hotel Occupied by government
Image: Dehradun three hotel Occupied by government (Source: Social Media)

देहरादून: देहरादून में कोरोना वायरस बुरी तरह से फैल रहा है। लगातार यहां कोरोना के नए नए मरीज सामने आ रहे हैं और सरकार की परेशानियां बढ़ रही हैं। सबसे जरूरी हैं क्वारेंटाइन सेंटर...क्वारेंटाइन सेंटर की देहरादून में कमी है और इस वजह से सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जी हां COVID19 संक्रमण को देखते हुए सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया गया है। देहरादून के तीन बड़े होटलों को क्वारेंटाइन सेंटर में बदला जाएगा। Uttarakhand Epidemic Diseases, COVID-19 regulations, 2020 Epidemic Diseases Act 1897 में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग करते हुए सरकार ने 3 होटलों का अधिग्रहण किया है। इन होटलों के बारे में भी हम आपको बता रहे हैं। इन होटलों के नाम हैं।
होटल वाइस रॉय इन, सहारनपुर रोड, निरंजनपुर, देहरादून
होटल स्काई स्क्रैपर्स, जीएमएस रोड, देहरादून
होटल दून कैसल, पटेल नगर , देहरादून

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - तो उत्तराखंड में बढ़ेगा लॉकडाउन ? मोदी सरकार कर रही है मंथन
न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस बारे में ट्वीट भी किया है। इसमें भी आप तीनों होटलों के नाम देख सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - अलर्ट: देहरादून बना कोरोना वायरस का हॉट स्पॉट..इस खतरे के बारे में जानिए
देहरादून कोरोना का हॉट स्पाट बनकर उभरा है। यहां कोरोना संक्रमण दूसरे चरण में पहुंच चुका है। सोमवार को कोरोना के 4 पॉजिटिव मामले सामने आए, इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 31 हो गई है। 31 मामलों में से 18 केस अकेले देहरादून से हैं। सोमवार को जो 4 नए केस सामने आए, उनमें एक जमाती और 3 जमातियों के संपर्क में आए लोगों से जुड़े हैं। बात करें कोरोना हॉटस्पॉट की, तो यहां आपको इसके बारे में भी बताते हैं। कोरोना हॉटस्पाट यानि वो जगह जहां कोरोना के एक बाद एक कई मामले सामने आए हों। जहां से संक्रमण एक से दूसरी जगह फैलने का खतरा सबसे ज्यादा हो। देहरादून में ऐसा ही हुआ है...