उत्तराखंड हरिद्वारIAS Deepak rawat rescued the deer in haridwar

देवभूमि में ऐसे IAS भी हैं, दीपक रावत ने बचाई घायल वन्य जीव की जान..देखिए वीडियो

हरिद्वार क्षेत्र में एक सांभर भटकते-भटकते आईएएस दीपक रावत के आवास परिसर में पहुंच गया। जैसे ही रेस्क्यू टीम उसे पकड़ने पहुंची, सांभर ने गंगा में छलांग लगा दी। जल पुलिस कई घंटों तक जूझती रही, तब कहीं जाकर सांभर की जान बच सकी...देखें वीडियो

IAS Deepak Rawat: IAS Deepak rawat rescued the deer in haridwar
Image: IAS Deepak rawat rescued the deer in haridwar (Source: Social Media)

हरिद्वार: लॉकडाउन बड़ा मुश्किल वक्त है। इंसान तो इंसान जानवरों तक की जान पर बन आई है। जंगली जानवर इंसानी बस्तियों में दाखिल हो रहे हैं, जिस वजह से उनके साथ हादसे भी हो रहे हैं। हरिद्वार में भी यही हुआ। यहां एक सांभर बुरी तरह घायल था। कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने सांभर को अपने भवन परिसर में देखा। जिसके बाद उन्होंने वन विभाग की टीम को सूचना दी। जैसे ही वन विभाग की टीम सांभर को रेस्क्यू करने पहुंची। सांभर ने गंगनगर में छलांग लगा दी। बाद में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत ने जल पुलिस को फोन किया। जल पुलिस के गोताखोर सांभर को बचाने के लिए गंगनहर में कूद पड़े। घंटों चली मेहनत आखिरकार रंग लाई और आईएएस दीपक रावत एक बेजुबान की जान बचाने में कामयाब रहे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड में कोरोना वायरस से जुडी सभी ख़बरें यहां पढ़िए
घटना का वीडियो रौंगटे खड़े कर देने वाला है। सोशल मीडिया पर लोग आईएएस दीपक रावत के प्रयास की सराहना कर रहे हैं। एक बेजुबान को बचाने के लिए आईएएस दीपक रावत ने हरसंभव कोशिश की और आखिरकार वो और उनकी टीम इस मिशन में कामयाब भी रही। सांभर को गंगा से निकालकर जंगल में छोड़ दिया गया। आपको बता दें कि इन दिनों हरिद्वार में हिरणों के झुंड टहलते दिख रहे हैं। कई जगह तो हिरण कुत्तों के झुंड का शिकार भी हो रहे हैं। हरिद्वार में भी एक सांभर गलती से आबादी वाले क्षेत्र में घुस आया था, जिसे आईएएस दीपक रावत की मदद से रेस्क्यू कर लिया गया। चलिए अब आपको हरिद्वार से आया वीडियो दिखाते हैं...

सब्सक्राइब करें: