उत्तराखंड पौड़ी गढ़वालAnand singh bisht father of yogi adityanath

उत्तराखंड: बेटे अजय बिष्ट के लिए पिता आनंद सिंह बिष्ट ने देखा था ये सपना..अधूरी रही ख्वाहिश

उत्तराखंड के पंचूर गांव के मूल निवासी सीएम आदित्यनाथ योगी के पिता की एक इच्छा भी थी...आइए इस बारे में पढ़िए

Independence day 2024 Uttarakhand
anand singh bisht: Anand singh bisht father of yogi adityanath
Image: Anand singh bisht father of yogi adityanath (Source: Social Media)

पौड़ी गढ़वाल: सुबह से ही समस्त उत्तराखंड में शोक पसरा हुआ है। उत्तराखंड के पंचूर गांव में मायूसी छा रखी है। वजह है आदित्यनाथ योगी के पिता की मृत्यु की दुखद खबर। आज योगी के पिता ने सुबह दिल्ली में अंतिम सांसे लीं। उनके निधन से कई आंखें नम हैं। आनंद सिंह बिष्ट पंचूर गांव के निवासी थे और लंबे समय से उनकी तबीयत खराब थी जिसके बाद आज सुबह उन्होंने दुनिया से हमेशा-हमेशा के लिए विदा ली। वह पीछे छोड़ गए अपनी सन्तान को जिन्होंने पूरी उत्तर प्रदेश की डोर सम्भाल रखी है और पूरे भारत के आगे यूपी मॉडल की मिसाल पेश की है। एक पिता हमेशा चाहता है कि बेटा आसमान की बुलंदियों को छूता रहे। ऐसा ही कुछ सपना आदित्यनाथ योगी के पिता आनन्द सिंह बिष्ट ने भी अपने मेहनती बेटे के लिए देखा था। जी हां..एक बार पत्रकार वार्ता में पिता आनंद सिंह बिष्ट ने कहा था कि उनका बेट एक दिन देश का प्रघानमंत्री बनेगा। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: आइसोलेशन वॉर्ड से भागा जमाती, दूसरी बार की ऐसी शर्मनाक हरकत
जब आदित्यनाथ योगी ने 2017 में यूपी के मुख्यमंत्री पद की कमान संभाली थी, तब उनके पिता ने सपना देखा था कि बेटा एक दिन मुख्यमंत्री पद से भी बड़े पद पर विराजमान हो। वे चाहते थे कि जितनी मजबूती से उनके बेटे ने उत्तर प्रदेश की कमान संभाली है उतनी ही बखूबी से वो एक दिन देश की कमान भी सम्भाले। उन्होंने यह बात कही थी जब 2019 के लोकसभा चुनाव में सीएम योगी अपने पैतृक गांव के पास श्रीनगर गढ़वाल में एक सभा को संबोधित करने आए थे। उस समय मीडिया ने उनके पिता आनंद सिंह बिष्ट से बात की थी। बातचीत के दौरान उनके पिता ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में उनके बेटे बेहद अच्छा काम कर रहे हैं और आने वाले समय मे उनको उम्मीद है कि वह आने वाले वक्त में देश का नेतृत्व करेंगे और देश को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। आज भले ही आदित्यनाथ योगी के पिता इस दुनिया में नहीं रहे मगर उनके सपने को साकार करने के लिए जुटे उनके बेटे के ऊपर उनके पिता का आशीर्वाद सदैव रहेगा।