रामनगर: भाई-बहन का रिश्ता प्यार और तकरार वाला होता है। दोनों के बीच नोंक-झोंक चलती ही रहती है, लेकिन नैनीताल में इसी नोंक-झोंक ने खूनी रूप ले लिया। यहां मामूली बात पर हुए झगड़े के दौरान गुस्साए भाई ने छोटी बहन को चाकू से गोद डाला। युवती अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। वहीं बहन का ये हाल करने वाला भाई वारदात के बाद खुद पुलिस थाने पहुंच गया और बहन पर हमले की बात करते हुए सरेंडर कर दिया। घटना रामनगर क्षेत्र की है। जहां एक युवक बंबाघेर में अपने परिवार के साथ रहता है। उसका पिछले कुछ दिनों से अपनी छोटी बहन से विवाद चल रहा था। परिवार वाले इस बारे में जानते थे, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि मामूली झगड़े को लेकर भाई बहन के खून का प्यासा बन बैठेगा। मंगलवार को यही हुआ। युवक और उसकी बहन में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। दोनो के बीच बहस होने लगी। इसी बीच गुस्साए युवक ने चाकू उठा लिया और बहन पर ताबड़तोड़ वार करने लगा। आगे पढ़िए
ये भी पढ़ें:
यह भी पढ़ें - गढ़वाल: ITBP जवान की ड्यूटी के दौरान मौत..मासूम बेटी और 4 महीने के बेटे को छोड़ गए
बहन की चीख सुनकर परिजन कमरे की तरफ दौड़ पड़े। वहां किसी तरह युवक को दबोचकर उसके हाथ से चाकू छीना। बाद में खून से लतपथ बहन को परिजन अस्पताल लेकर गए, जहां हालत गंभीर होने के चलते बहन को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। इधर, हमले के बाद आरोपी भाई खुद कोतवाली पहुंच गया और बहन पर हमले की बात बताते हुए सरेंडर कर दिया। थाने पहुंच कर उसने अपनी बहन पर चाकू से हमला करने की बात पुलिस से कही। इससे पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने उसे कोतवाली में बैठाया और घटना के संबंध में जानकारी जुटाई। आरोपी सब्जी बेचने का काम करता है। उस के खिलाफ उसके भाई की तहरीर पर पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया है। मंगलवार को गिरफ्तारी के बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।