उत्तराखंड हल्द्वानीRoadways Bus Accident in Haldwani

उत्तराखंड: रोडवेज बस के ब्रेक फेल..ड्राइवर की बहादुरी से बची कई लोगों की जान

ड्राइवर ने अगर समय पर समझदारी भरा कदम नहीं उठाया होता तो बस में सवार लोगों की जान पर बन आती। एक्सीडेंट में 8 लोग घायल जरूर हुए, लेकिन उनकी जान बच गई।

Haldwani News: Roadways Bus Accident in Haldwani
Image: Roadways Bus Accident in Haldwani (Source: Social Media)

हल्द्वानी: जान हथेली पर रखना क्या होता है, ये जरा पहाड़ में सफर करने वालों से पूछिए। पहाड़ी रास्तों पर सफर करते वक्त या तो सिर्फ भगवान बचा सकते हैं, या फिर ड्राइवर। यात्रियों के भरोसे पर पहाड़ के ड्राइवर अक्सर खरे भी उतरते हैं। अब नैनीताल में ही देख लें। यहां सवारियों से भरी एक बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया। ड्राइवर ने अगर समय पर समझदारी भरा कदम नहीं उठाया होता तो बस में सवार लोगों की जान पर बन आती, लेकिन शुक्र है कि ऐसा कुछ नहीं हुआ। यात्रियों की जान खतरे में देख ड्राइवर ने बस को एक पहाड़ी से भिड़ा दिया। जिससे बस पलट गई, लेकिन उसमें सवार लोगों की जान बच गई। हादसे में 8 यात्री घायल हुए हैं। चलिए पूरा मामला बताते हैं। घटना काकड़ीघाट क्षेत्र की है, जहां बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। जानकारी के मुताबिक सवारियों से भरी रोडवेज बस संख्या UK 07 PA 3286 बागेश्वर से दिल्ली जा रही थी। तभी बस का ब्रेक फेल हो गया। बस काकड़ीघाट क्षेत्र में ही पलट गई, जिससे बस में सवार 8 लोग घायल हो गए। हादसा होते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई। एक्सीडेंट के बाद हाईवे के दोनों तरफ जाम लग गया। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: रेलवे स्टेशन पर उतरा हाथी, आधी रात को मचा हड़कंप..देखिए वीडियो
बाद में पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए गरमपानी क्षेत्र के अस्पताल में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद बस ड्राइवर और एक अन्य को हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है। बस के ड्राइवर ओम प्रकाश ने बताया कि वो रोज की तरह बागेश्वर से सवारियां लेकर दिल्ली जा रहे थे। सवारियों से भरी बस जैसे ही काकड़ीघाट पहुंची, बस के ब्रेक फेल हो गए। उन्होंने समय रहते बस को पहाड़ी से टकरा दिया। अगर ऐसा नहीं किया जाता तो बस खाई में गिर सकती थी। बड़ा हादसा हो सकता था। एक्सीडेंट में बस के ड्राइवर-परिचालक समेत 8 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस ड्राइवर ओम प्रकाश और एक अन्य यात्री को इलाज के लिए हल्द्वानी के हायर सेंटर रेफर किया गया है।