उत्तराखंड देहरादूनRainfall snowfall alert in 3 districts of Uttarakhand

उत्तराखंड के 3 जिलों की मुश्किलें बढ़ाएगा मौसम..भारी बारिश, बर्फबारी का अलर्ट

उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में रहने वाले लोगों को आज ज्यादा सतर्क रहना होगा। यहां भारी बारिश होने का अनुमान है।

Uttarakhand Weather News: Rainfall snowfall alert in 3 districts of Uttarakhand
Image: Rainfall snowfall alert in 3 districts of Uttarakhand (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदला-बदला नजर आ रहा है। आसमान में घने बादल छाए हैं। मौसम के लिहाज से अगले 24 घंटे तीन जिलों के लिए मुश्किल भरे रहने वाले हैं। यहां बुधवार को भारी बारिश होने का अनुमान है। इन जिलों में उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ शामिल हैं। यहां आज भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने को लेकर चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से मौसम शुष्क था। गर्मी बढ़ रही थी, लेकिन मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदल ली। इसी के साथ प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश का दौर शुरू हो गया। कई जगह हल्का हिमपात भी हुआ, जिससे मौसम खुशगवार हो गया। गंगोत्री-यमुनोत्री, बदरी-केदार के अलावा मुनस्यारी, हर्षिल घाटी और हेमकुंड में हल्का हिमपात हुआ है। जबकि नई टिहरी के कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई।

ये भी पढ़ें:

उत्तरकाशी में भी मुखवा, सुक्की टॉप, हरकीदून और हर्षिल के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है। आज कई जिलों में भारी ओलावृष्टि हो सकती है। इसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मैदानी इलाकों में 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले में रहने वाले लोगों को आज ज्यादा सतर्क रहना होगा। यहां भारी बारिश होने का अनुमान है। राज्य के पर्वतीय जिलों में बारिश से दिक्कतें बढ़ेंगी। इन जिलों के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी होगी। राजधानी देहरादून की बात करें तो यहां भी हल्की बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। मंगलवार को हुई बारिश के बाद लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है, जंगल में आग लगने की घटनाओं में भी कमी आई है।