उत्तराखंड चमोलीBadarinath dham doors opened on 18 may

वेदऋचाओं के उदघोष के साथ ब्रह्ममुहुर्त में खुले बदरी विशाल धाम के कपाट... आप भी दर्शन कीजिये

श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही अब चारों धामों के कपाट खुल गए। अभी यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं है...

badrinath dham: Badarinath dham doors opened on 18 may
Image: Badarinath dham doors opened on 18 may (Source: Social Media)

चमोली: भगवान श्री बदरी विशाल के कपाट वैदिक मंत्रोचार और विधिविधान के साथ आज मंगलवार को मेष लग्न पुष्य नक्षत्र में प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर खुल गए। इस अवसर पर बदरीनाथ धाम मंदिर और मंदिर मार्ग को श्री बदरी-केदार पुष्प सेवा समिति द्वारा 21 क्विंटल फूलों से सजाया गया था‌। प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हुई। श्री कुबेर जी बामणी गांव से लक्ष्मी द्वार से मंदिर प्रांगण पहुंचे। श्री उद्धव जी भी मुख्य द्वार से अंदर पहुंचे। ठीक प्रात: 4 बजकर 15 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुले। मौजूद लोगों ने अखंड ज्योति के दर्शन किये। मां लक्ष्मी को मंदिर में विराजमान किया गया, इसके बाद भगवान के सखा उद्धव जी और देवताओं के खजांची श्री कुबेर जी भी मंदिर गर्भगृह में विराजमान हो गये। डिमरी पंचायत प्रतिधियों ने भगवान बदरीविशाल के अभिषेक हेतु राजमहल नरेन्द्र नगर से लाये गये तेल कलश( गाडू घड़ा) को गर्भ गृह मे़ समर्पित किया। भगवान के निर्वाण दर्शन के बाद अभिषेक किया गया। तत्पश्चात भगवान बदरीविशाल का श्रृंगार किया गया। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर प्रथम महाभिषेक प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी के नाम से जनकल्याण एवं आरोग्यता की भावना से समर्पित किया गया। श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सभी श्रद्धालुजनों को बधाई दी और सभी के आरोग्यता की कामना की। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कपाट खुलने पर प्रसन्नता जताई और कहा कि कोरोना की समाप्ति के बाद चारधाम यात्रा पुन: शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:

  • बदरीविशाल धाम

    Badrinath dham kapaat opening
    1/ 2

    श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही अब चारों धामों के कपाट खुल गए। अभी यात्रियों को यात्रा की अनुमति नहीं है लेकिन स्थितियां सामान्य होने पर यात्रा को चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जा सकता है। कपाट खुलने के अवसर पर रावल ईश्वरीप्रसाद नंबूदरी, देवस्थानम बोर्ड के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी बी.डी.सिंह, उपजिलाधिकारी कुमकुम जोशी, धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल, पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान, उप मुख्य कार्याधिकारी सुनील तिवारी, डिमरी पंचायत पदाधिकारी आशुतोष डिमरी, विनोद डिमरी, तहसील दार चंद्रशेखर वशिष्ठ पुलिस जिला प्रशासन आईटीबीपी, सेना के अधिकारी मौजूद रहे।

  • बदरीविशाल धाम

    Badrinath dham kapaat opening
    2/ 2

    श्री बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ ही मंदिर परिक्रमा स्थित मंदिरों माता लक्ष्मी मंदिर, हनुमान जी, गणेश जी, श्री आदि केदारेश्वर, श्री शंकराचार्य मंदिर,माता मूर्ति मंदिर माणा और पंच बदरी में एक श्री भविष्य बदरी मंदिर के कपाट भी खुल गये हैं। श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 14 मई, श्री गंगोत्री धाम के 15 मई, श्री केदारनाथ धाम के कपाट 17 मई को खुल चुके हैं। तृतीय केदार तुंगनाथ जी एवं चतुर्थ केदार रूद्रनाथ जी के कपाट भी 17 मई को खुल गये है। द्वितीय केदार श्री मदमहेश्वर जी के कपाट 24 मई को खुल रहे हैं जबकि श्री हेमकुंड गुरूद्वारा साहिब और लोकपाल श्री लक्ष्मण मंदिर के कपाट खुलने की तिथि अभी तय नहीं है।