उत्तराखंड देहरादूनroadways bus service in uttarakhand will be smooth from thursday

उत्तराखंड: दिल्ली समेत 14 रूटों पर कल से नहीं होगी यात्रियों को दिक्कत, तैयार हैं रोडवेज बसें

उत्तराखंड में कल से सुचारू हो जाएंगी Uttarakhand Roadways बस सेवा, इन 14 रूटों पर रोकी गई थी सेवाएं

uttarakhand Roadways bus: roadways bus service in uttarakhand will be smooth from thursday
Image: roadways bus service in uttarakhand will be smooth from thursday (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में चुनाव खत्म हो गए हैं। Uttarakhand Roadways बसों की ड्यूटी चुनाव में लगने की वजह से लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। मगर कल से रोडवेज बस सेवा सुचारू हो जाएंगी। दरअसल चुनाव ड्यूटी के चलते 14 रूटों पर ये सेवा रोकी गई थीं। परिवहन निगम प्रबंधन ने दावा किया है कि बुधवार तक सभी बसें वापस आ जा जानी है। दरअसल चुनाव में रोडवेज की करीब 300 बसों के अधिग्रहण के कारण यात्रियों को हो रही परेशानी कल तक दूर हो सकती है। परिवहन निगम प्रबंधन का दावा है कि बुधवार तक सभी बसें वापस आ जाएंगी और गुरुवार से उन समस्त मार्गों पर बसों का संचालन फिर से सुचारू हो जाएगा, जहां अधिग्रहण के चलते बस सेवाएं रोकी गई थीं। बताया जा रहा कि करीब 200 बसें मंगलवार रात तक चुनाव डयूटी से लौट आई हैं, जबकि बाकी अगले दो दिन में लौट आएंगी.

ये भी पढ़ें:

चुनावों को मध्यनजर रखते हुए आम चुनाव में अर्ध सैनिक व सशस्त्र बलों की डयूटी के लिए रोडवेज बसों को अधिग्रहित किया गया था। इसके साथ ही कुछ पर्वतीय मार्गों पर पोलिंग पार्टी डयूटी में भी रोडवेज बसें लगाई गई थीं जिसके चलते कुछ मार्गों पर बसों की सेवाएं बंद कर दी गई थीं।देहरादून-कथियान, देहरादून-लैंसडोन, देहरादून-भोरगांव, देहरादून-पौड़ी, देहरादून-कैराड़, देहरादून-देवलकोट, हापला-पोखरी, देहरादून-जखोल, आराकोट-जोठाड़ी, हनोल-त्यूणी, देहरादून-तिलवाड़ा, देहरादून-सहिया, देहरादून-कालसी व देहरादून-मसूरी रूटों पर बसों को रोक दिया गया था।गत आठ फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक इन बसों को अधिग्रहित किया गया था। बसों के चुनाव ड्यूटी में लगाने से संचालन पर बुरा असर पड़ा था। पर्वतीय मार्गों पर यात्रा करने के लिए यात्रियों के लिए मैक्सी कैब एकमात्र सहारा है लेकिन चुनाव में बड़ी संख्या में मैक्सी-कैब का भी अधिग्रहण हुआ था। यही वजह है कि पिछले सप्ताह सभी पर्वतीय मार्गों पर परिवहन व्यवस्था बुरी तरह से चरमराई रही। मगर अब सब कुछ वापस ट्रैक पर लौट रहा है। Uttarakhand Roadways महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि बसें वापस आनी शुरू हो गई हैं। गुरुवार से सभी सेवाएं सुचारू हो जाएंगी।