उत्तराखंड रुद्रप्रयागBrass walls in Kedarnath garbhagriha says Umesh Kumar

बाबा केदारनाथ के साथ धोखा? गर्भगृह में सोना नहीं पीतल, विधायक उमेश कुमार ने किया बड़ा खुलासा

खानपुर विधायक उमेश कुमार ने खुलासा किया है कि केदारनाथ के गर्भगृह में सोना नहीं पीतल लगा हुआ हैष। पढ़िए पूरी खबर

Kedarnath garbhagriha gold brass: Brass walls in Kedarnath garbhagriha says Umesh Kumar
Image: Brass walls in Kedarnath garbhagriha says Umesh Kumar (Source: Social Media)

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ जी में जो सोना लगा था उसका सच ये है। ये है वो पीतल की दीवारें जिनका सोना अब उतरने लगा है।

Brass walls in Kedarnath garbhagriha

माफ़ी चाहूँगा मुझे ये सार्वजनिक नहीं करनी चाहिए थे लेकिन जब हमारे आदरणीय बागेश्वर धाम वाले बाबा गर्भ गृह की तस्वीरें अपने पेज से पूरे दुनिया को दिखाकर बाबा केदार की मर्यादा को भंग कर सकते है तो, मैं बाबा के साथ किया धोखा क्यों नही दुनिया को दिखा सकता ? जिसको मुझ पर FIR करनी हो वो स्वतंत्र है । तस्वीरें ज़ूम करके देखियेगा और अपनी राय दीजियेगा। जी हां ये कहना है कि खानपुर विधायक उमेश का..दरअसल हाल ही में बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेन्द्र शास्त्री देहरादून आए थे। वहां उनका दरबार लगा और उसके बाद वो केदारनाथ चले आए। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

केदारनाथ के गर्भगृह से धीरेन्द्र शास्त्री की फोटो वायरल हो गई, जबकि नियमानुसार गर्भगृह की फोटो सोशल मीडिया पर डालना अपराध है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर बाबाओं के लिए ऐसी छूट क्यों? ऐसे में विधायक उमेश कुमार ने कहा है कि बागेश्वर धाम वाले बाबा गर्भ गृह की तस्वीरें अपने पेज से पूरे दुनिया को दिखाकर बाबा केदार की मर्यादा को भंग कर सकते है तो, मैं बाबा के साथ किया धोखा क्यों नही दुनिया को दिखा सकता ?