: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को दीपावली के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम पहुंचे, केदारनाथ हेलीपैड पर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने केदारनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने मन्दिर परिसर का भ्रमण कर बारीकी से व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मन्दिर परिसर में स्थापित फोटो गैलरी का भी निरीक्षण किया। बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने 20 मिनट तक पूजा की और भगवान् शिव का रुद्राभिषेक किया जिसके बाद मोदी जनता के बीच पहुंचे।
ये भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री ने यहां पर मीडिया सहित अन्य सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं दी। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आस्था पथ, उदक कुंड, अराइवल प्लाजा में स्थान-स्थान पर बने घाटों, सुरक्षा दीवारों, पहाड़ी शैली पर बनाये गये भवनों तथा शंकराचार्य जी की समाधी स्थल का व्यापक निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें:
बदरी केदार मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री को प्रसाद भेंट किया। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत तथा मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पुनर्निर्माण कार्यों की प्रगति की अद्यतन जानकारी दी।

ये भी पढ़ें:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान तीर्थ पुरोहित, पंडा समाज, निर्माण कार्यों से जुड़े लोगों एवं अन्य क्षेत्रीय महानुभावों से भी बात की। इस मौके पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने प्रधानमंत्री को उनकी माता जी का चित्र भी भेंट किया।

ये भी पढ़ें:
केदानाथ धाम से वापसी पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य और मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र रावत ने विदाई दी।

ये भी पढ़ें:
इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री श्री प्रकाश पंत, राज्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद डॉ रमेश पोखरियाल "निशंक", पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूड़ी, विधायक केदारनाथ मनोज रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल सहित शासन के उच्चाधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
