उत्तराखंड रुड़कीViral story of a dog in uttarakhand

उत्तराखंड: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये कुत्ता, मालिक को बचाने के लिए बदमाशों से जा भिड़ा

ये कहानी आपको उन बेजुबान जानवरों पर यकीन करना सिखाएगी, जिन्हें आप अक्सर गैर समझकर मरने के लिए छोड़ देते हैं।

उत्तराखंड: Viral story of a dog in uttarakhand
Image: Viral story of a dog in uttarakhand (Source: Social Media)

रुड़की: कुत्तों को 'आदमी का सबसे अच्छा दोस्तं' यूं ही नहीं कहा जाता। कुत्तों की वफादारी के किस्से अक्सर सुनाई दे जाते हैं। इस बीच उत्तराखंड एक कुत्ते की कहानी बड़ी वायरल हो रही है। हमारा मकसद इस सच्ची घटना को आपके बीच इसलिए लाना है, क्योंकि आप भी उन बेजुबानों के लिए अपने दिल में प्यार जगा सकें। रुड़की में एक वफादार कुत्ते ने अपने मालिक के लिए जो किया, उसे सुनकर आप भी कुत्तों की वफादारी के कायल हो जाएंगे। घटना टोडा एहतमाल गांव की है, जहां कुत्ते ने घर में घुसे बदमाशों को भागने पर मजबूर कर दिया। पूरे गांव में कुत्ते की वफादारी की चर्चा हो रही है। दरअसल मंगलवार को गांव में रहने वाले किसान दारा सिंह के घर कुछ बदमाश चोरी के इरादे से घुस आए थे। बदमाशों को देख दारा सिंह के कुत्ते लालू ने जोर-जोर से भौंकना शुरू कर दिया। जिससे किसान का बेटा आकाश जाग गया। आगे पढ़िए।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - Video: शहीद जसवंत सिंह रावत बनी ऐतिहासिक फिल्म, देशभक्ति से लबरेज ये गीत देखिए
आकाश ने देखा कि एक बदमाश उनकी गाय खोल रहा है, जिस पर कुत्ता झपट पड़ा है। अपने मंसूबे नाकामयाब होते देख बदमाशों ने आकाश पर फायरिंग की, जिसके बाद कुत्ते ने बदमाश की पैंट पकड़ ली। घबराकर बदमाश मौके से भाग निकले। बदमाश तो भाग गए लेकिन कुत्ते ने काफी दूर तक उनकी आफत निकाल ली। आकाश ने बताया कि घटना के वक्त अगर लालू मौजूद नहीं रहता तो बदमाश चोरी करने में कामयाब हो जाते। बदमाशों के पास तमंचे थे, जिससे वो उनकी जान भी ले सकते थे। आकाश ने बताया कि उनका पालतू कुत्ता थोड़ी सी भी आहट पाकर भौंकने लगता है, मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ। इस घटना के बाद गांव के लोग लालू की वफादारी की तारीफ करते नहीं थक रहे। अगर कहानी आपको अच्छी लगे तो शेयर जरूर कीजिए, उन बेजुबानों के लिए अपने दिल में प्यार बढ़ाएं