उत्तराखंड UTTARAKHAND WEATHER UPDATE RAIN

उत्तराखंड के 10 जिलों में ऑरेंज अलर्ट..मूसलाधार बारिश की चेतावनी, बागेश्वर में स्कूल बंद

उत्तराखंड के 10 जिलों के लोग संभलकर रहें, इन जिलों में 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा...

उत्तराखंड न्यूज: UTTARAKHAND WEATHER UPDATE RAIN
Image: UTTARAKHAND WEATHER UPDATE RAIN (Source: Social Media)

: उत्तराखंड में बारिश की शक्ल में बरस रही आफत से लोग हलकान हैं। पहाड़ी इलाकों में लगातार बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं। आपदा में कई लोग बेमौत मारे गए हैं, कई घर जमींदोज हो गए। बारिश की वजह से हुए हादसों में अब तक उत्तराखंड के 34 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। सोमवार को चमोली में भी कहर बरपा, यहां बादल फटने की वजह से हुए हादसे में 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। बादल गरजते हैं तो लोगों का दिल बैठ जाता है। आफत कब कहां से बरस पड़े कुछ पता नहीं चलता। मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश से राहत भी नहीं मिलने वाली। इस वक्त भी चमोली और देहरादून समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। बागेश्वर में बारिश की वजह से स्कूल बंद हैं। प्रशासन ने जिले में स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए थे।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढें - गढ़वाल राइफल का जवान डेढ़ महीने से लापता, राखी लेकर भाई का इंतजार कर रही है बहन
बारिश से फिलहाल राहत नहीं मिलने वाली। मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें से भी 5 जिले ऐसे हैं, जहां हालात बिगड़ सकते हैं। ये जिले कौन-कौन से हैं चलिए बताते हैं। जिन पांच जिलों में बारिश कहर बरपाएगी वो जिले हैं हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, चमोली और उत्तरकाशी, इन जिलों में आगामी 16 अगस्त तक बारिश का दौर जारी रहेगा। चमोली में भी लगातार बारिश हो रही है। घाट बाजार में बारिश की वजह से आए सैलाब में 5-6 दुकानें जमींदोज हो गईं। एक मकान भी सैलाब में समा गया। चमोली में बारिश की वजह से हुए हादसों में अब तक 15 लोग मारे जा चुके हैं। प्रशासन और आपदा की टीम इलाके में पहुंचकर राहत और बचाव के काम में जुटी है। फिलहाल हमारी आपसे अपील ये ही है कि संभलकर रहें। बारिश के दौरान पहाड़ों में सफर करने से बचें।