उत्तराखंड देहरादूनAir service between pithoragarh-dehradun starts from today

उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर, देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच सस्ती हवाई सेवा शुरू

देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए सीधी हवाई सेवा आज से शुरू कर दी गई है, जानिए हवाई सेवा से जुड़ी जरूरी बातें..

Air service Uttarakhand: Air service between pithoragarh-dehradun starts from today
Image: Air service between pithoragarh-dehradun starts from today (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में हवाई सेवाओं के विस्तार की कवायद जारी है। पहाड़ी इलाके हवाई सेवा से जुड़ रहे हैं। इसी कड़ी में पिथौरागढ़ से देहरादून के लिए सीधी हवाई सेवा आज से शुरू हो गई। नैनीसैनी हवाई पट्टी से विमानों ने उड़ान भरना शुरू कर दिया है। अब लोगों को पिथौरागढ़ से दून जाने के लिए घंटो तक थका देने वाला सफर नहीं करना पड़ेगा। बस प्लेन में बैठिए और एक घंटे से भी कम वक्त में देहरादून पहुंच जाइए। जो लोग देहरादून से पिथौरागढ़ आना चाहते हैं, उन्हें भी बसों-प्राइवेट गाड़ियों में सफर का बेहतर ऑप्शन मिल गया है। नैनीसैनी हवाई पट्टी पर गुरुवार को ट्रायल उड़ान हुई। ट्रायल सफल रहा, जिसके बाद आज से नियमित उड़ानें शुरू कर दी गईं। देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच सीधी हवाई सेवा चलेगी। देहरादून से पिथौरागढ़ के बीच कुल कितनी फ्लाइट चलेंगी, ये भी बताते हैं।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में छात्रा ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखी ये बात
पिथौरागढ़-देहरादून के बीच एक दिन में कुल दो फ्लाइटें चलेंगी। ये सीधी हवाई सेवा है। इससे पहले पिथौरागढ़ से चलने वाले विमानों को पंतनगर होकर देहरादून रवाना किया जाता था, पर अब सीधी सेवाएं शुरू कर दी गई हैं। एक तरफ का का किराया 1760 रुपये है। देहरादून से विमान सुबह 7 बजकर 55 मिनट पर उड़ान भरेगा, जो कि सुबह 8 बजकर 50 मिनट पर पिथौरागढ़ पहुंचेगा। पिथौरागढ़ से पहली उड़ान 9 बजकर 10 मिनट पर भरी जाएगी। विमान सुबह दस बजे देहरादून पहुंचेगा। दूसरी उड़ान देहरादून से सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर भरी जाएगी। ये विमान सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर पिथौरागढ़ पहुंचेगा। पिथौरागढ़ से विमान दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर उड़ान भरेगा। दोपहर 2 बजे दून में लैंडिंग होगी। देहरादून और पिथौरागढ़ के बीच हेरिटेज कंपनी 9 सीटर विमान चला रही है। आप हेरिटेज कंपनी की साइट पर जाकर टिकट की ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं।