उत्तराखंड देहरादूनChance to apply for scholarship till 31st October

छात्रों के लिए खुशखबरी, छात्रवृत्ति आवेदन की तिथि बढ़ी

जो छात्र पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आवेदन करने का एक और मौका है...

Scholarship: Chance to apply for scholarship till 31st October
Image: Chance to apply for scholarship till 31st October (Source: Social Media)

देहरादून: पढ़ाई जारी रखने के लिए आर्थिक मदद की बाट जोह रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है। जो छात्र पूर्वदशम और दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आवेदन करने का एक और मौका है। ऑनलाइन आवेदन करने से छूट गए छात्र इस मौके का फायदा उठाकर स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के छात्रों के पास छात्रवृत्ति योजना के तहत फिर से आवेदन करने का मौका है। इच्छुक छात्र छात्रवृत्ति योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2019-20 के लिए आवेदन कर सकते हैं। समाज कल्याण विभाग ने आवेदन और सत्यापन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दी है|

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - देहरादून में दो रोडवेज बसों की भिड़ंत, हादसे में तीस यात्री घायल
छात्रवृत्ति के राष्ट्रीय पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को आखिरी बार बढ़ाया गया है, इसीलिए छात्र इस मौके को हाथ से जाने ना दें। इस बार भी आवेदन नहीं किया तो फिर आवेदन करने का दूसरा मौका नहीं मिल पाएगा। पोर्टल पर साल 2018-19 के ऑनलाइन प्राप्त आवेदनों के वेरिफिकेशन का काम चल रहा है। अब तक छात्रवृत्ति के लिए 50 हजार आवेदन आ चुके हैं। आपको बता दें कि विभाग ने ऑनलाइन आवेदन के लिए 15 अक्टूबर आखिरी तारीख तय की थी, पर छात्र आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ाने की मांग कर रहे थे, क्योंकि मानसून के दौरान इंटरनेट नेटवर्क खराब होने की वजह से पहाड़ी इलाकों के कई छात्र आवेदन करने से वंचित रह गए थे। शासन की तरफ से निर्देश मिलने के बाद विभाग ने आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।