उत्तराखंड पिथौरागढ़Sangeeta won the title of national makeup artist

उत्तराखंड के सुजई गांव की संगीता को बधाई, नेशनल मेकअप आर्टिस्ट का खिताब जीतकर गांव लौटी

संगीता ने 200 प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का खिताब अपने नाम किया...

Sangeeta thapa: Sangeeta won the title of national makeup artist
Image: Sangeeta won the title of national makeup artist (Source: Social Media)

पिथौरागढ़: फैशन इंडस्ट्री....ग्लैमर और चकाचौंध की दुनिया, पहाड़ की होनहार बेटियां हर क्षेत्र की तरह इस क्षेत्र में भी छाई हुई हैं। बॉलीवुड, टीवी, फैशन और मेकअप समेत ऐसा कोई फील्ड नहीं जहां पहाड़ की बेटियों ने अपनी धाक ना जमाई हो। इन्हीं में से एक हैं पिथौरागढ़ की सीमा थापा, जिन्होंने नेशनल मेकअप आर्टिस्ट का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ था, जिसमें देश के अलग-अलग राज्यों की प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इन्हीं प्रतिभागियों में से संगीता भी एक थीं, जिन्होंने सबको पीछे छोड़ते हुए बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का खिताब जीता। संगीता थापा पिथौरागढ़ की रहने वाली हैं। खिताब जीतकर अपने गृह क्षेत्र पहुंचने पर संगीता का जोरदार स्वागत हुआ। उनसे मिलने, उन्हें बधाई देने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। संगीता थापा सुजई गांव की रहने वाली हैं, जो कि जिला मुख्यालय के नजदीक है।

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल की होनहार छात्रा बनी जज, गरीबों को न्याय दिलाने के लिए करेंगी काम
उन्होंने दिल्ली में हुई मेकअप प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। प्रतियोगिता का आयोजन सासा मीडिया सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड ने किया। 19 दिसंबर को हुई प्रतियोगिता में संगीता ने मेकअप कैटेगरी में हिस्सा लिया था। जिसमें देशभर की 200 युवतियों ने हिस्सा लेने आई थीं। प्रतियोगिता में संगीता अव्वल रहीं। उन्होंने बेस्ट मेकअप आर्टिस्ट का खिताब जीता। संगीता को बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सैनन ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पिथौरागढ़ लौटने पर संगीता का भव्य स्वागत हुआ। संगीता ने कहा कि मेकअप के क्षेत्र में बेहतर संभावनाएं हैं। पहाड़ की महिलाएं इस क्षेत्र को स्वरोजगार के तौर पर अपना कर आगे बढ़ सकती हैं।