उत्तराखंड टिहरी गढ़वालAll weather road chamba tunnel

ये है उत्तराखंड की सबसे हाईटेक सड़क सुरंग, इसके ऊपर खड़ा है पूरा बाजार..जानिए इसकी 10 खूबियां

ऑल वेदर रोड पर सबसे लंबी सुरंग (All weather road chamba tunnel) बनकर तैयार है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2020 से इस पर सफर भी शुरू हो जाएगा। आगे जानिए 10 खूबियां

All weather road chamba tunnel: All weather road chamba tunnel
Image: All weather road chamba tunnel (Source: Social Media)

टिहरी गढ़वाल: लीजिए उत्तराखंड की सबसे लंबी सड़क सुरंग बनकर तैयार है, यहां खुदाई का काम सबसे मुश्किल था और वो पूरा हो चुका है। बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन द्वारा ऋषिकेश-धरासू हाइवे पर चंबा कस्बे के नीचे 440 मीटर लंबी सुरंग तैयार की है। इस टनल का आज केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया।
1- चारधाम ऑल वेदर रोड पर इस टनल के बनने से न केवल गंगोत्री, यमुनोत्री का सफर आसान होगा, बल्कि चंबा को जाम से मुक्ति भी मिलेगी।
2- ऑस्‍ट्रल‍ियाई तकनीक से बनी इस सुरंग से निर्धारित तिथि से तीन महीने पहले ही अक्टूबर 2020 में सुरंग से यातायात शुरू हो जाएगा।
3- इसके बनने से यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम धाम जाने वालों को जाम और हाईवे अवरुद्ध होने की समस्या से भी निजात मिलेगी। आगे जानिए इसकी खूबियां

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - पहाड़ से शानदार खबर..लॉकडाउन में ग्रामीणों ने अपने दम पर बनाई 2Km लंबी सड़क
4- ये उत्तराखंड की सबसे लंबी सड़क सुरंग होगी।उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क पर बनने वाली यह सबसे बड़ी सुरंग होगी।
5- इस दौरान सुरंग के ऊपर बसे चंबा बाजार से कोई छेड़छाड़ नहीं की गई।
6- बीआरओ के मुताबिक न्यू ऑस्ट्रेलियन टेक्नालॉजिक्स मैथड (एनएटीएम) तकनीक से ये सुरंग बनाई गई।
7- इसमें जमीन को खोदकर उसकी मिट्टी निकाली गई और धीरे-धीरे उसे कंक्रीट से मजबूत किया गया।
8- दस मीटर चौड़ी इस सुरंग में पैदल यात्रियों के लिए फुटपाथ भी छोड़ा गया है।
9- इसके साथ ही अब ऑल वेदर रोड पर सबसे लंबी सुरंग बनकर तैयार है। बताया जा रहा है कि अक्टूबर 2020 से इस पर सफर भी शुरू हो जाएगा।
10- केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा इस सड़क का वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से उद्घाटन किया गया है।