उत्तराखंड देहरादूनRain and thunder storm alert in Uttarakhand 29 may

उत्तराखंड में बारिश-ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट..आज और कल 5 जिलों के लोग सावधान!

पहाड़ी जिलों में बारिश के चलते मुश्किलें बढ़ेंगी। पांच पहाड़ी जिलों के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है....

Rain and thunder storm alert in Uttarakhand: Rain and thunder storm alert in Uttarakhand 29 may
Image: Rain and thunder storm alert in Uttarakhand 29 may (Source: Social Media)

देहरादून: उत्तराखंड में पिछले पांच दिनों से पड़ रही प्रचंड गर्मी से गुरुवार को बड़ी राहत मिली। दोपहर तक लोग गर्मी से बेहाल रहे, लेकिन शाम होते-होते मौसम ऐसा पलटा कि तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश हो गई जिससे गर्मी का सितम कम हुआ। आने वाले 24 घंटों में मौसम खुशगवार बना रहेगा, लेकिन पहाड़ी जिलों में बारिश के चलते मुश्किलें बढ़ेंगी। इन जिलों के लोग सतर्क रहें। मौसम विभाग ने पांच पहाड़ी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में इन जिलों में बारिश होगी। साथ ही ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी है। जिन पहाड़ी जिलों को मौसम के बदले मिजाज से सावधान रहने की जरूरत है। उनमें चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, बागेश्वर और पिथौरागढ़ शामिल हैं। यहां हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - 19 साल पहले KBC में जीते 1 करोड़..आज IPS बन गया वो बच्चा..जानिए कहां है तैनाती
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक आज प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाये रहेंगे। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों के कई इलाकों में ओलावृष्टि हो सकती है। तेज हवाओं के बीच बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मैदानी इलाकों में भी आंधी-तूफान की संभावना है। यहां 60-70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलेगी। प्रदेश में गुरुवार को सुबह से गर्मी तेज थी। लेकिन आंशिक बादल छाने और कुछ स्थानों पर धूल भरी आंधी चलने से मौसम में बदलाव आता गया। देर शाम तेज हवाओं और बिजली चमकने से बारिश के आसार बनने लगे और देखते ही देखते गरज के साथ बारिश शुरू हो गई। प्रदेश में गुरुवार को हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। भीषण गर्मी और उमस से लोगों को थोड़ी राहत मिली है।