उत्तराखंड चमोलीbamiyala village sealed in chamoli

गढ़वाल के इस गांव में 8 जून तक रहेगा पूर्ण लॉकडाउन, सीमाएं सील..गांव वालों की शानदार पहल

कोरोना से बचाव के लिए नारायणबगड़ ब्लॉक के एक गांव ने सराहनीय काम किया है। गांव ने एक हफ्ते के लिए पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है, इस दौरान गांव में किसी भी तरह की आवाजाही पर पाबंदी रहेगी...

Chamoli Bamiyala Village: bamiyala village sealed in chamoli
Image: bamiyala village sealed in chamoli (Source: Social Media)

चमोली: लॉकडाउन के बाद अनलॉक फेज-1 शुरू हो गया है। पाबंदियों में छूट दी जा रही है, लेकिन कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण के केस बढ़ ही रहे हैं, अब ये हम पर निर्भर करता है कि हम अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाते हैं। इसी कड़ी में चमोली के एक गांव ने अपनी सुरक्षा के लिए शानदार काम किया है। नारायणबगड़ ब्लॉक के दूरस्थ गांव बमियाला ने 2 जून से 8 जून तक गांव में पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया है। गांव की सीमाएं सील कर दी गई हैं। इस गांव में जो भी प्रवासी बाहर से आएंगे, उन्हें 21 दिनों तक स्कूल में क्वारेंटीन रहना होगा। गांव में एक समिति भी बनाई गई है। गांव में दाखिल होने और गांव से बाहर जाने के लिए इस समिति से इजाजत लेनी होगी। समिति ने 1 जून को गांव वालों को जरूरी काम करने और खरीददारी करने की मोहलत दी थी। आगे पढ़िए

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: टिक-टॉक के पागलपन में लड़के ने जंगल में लगाई आग, वायरल हुआ वीडियो..देखिए
1 जून के बाद 2 से 8 जून यानी पूरे एक हफ्ते तक अब गांव में किसी तरह की आवाजाही नहीं होगी। ग्रामीणों ने इसकी वजह भी बताई है। उन्होंने बताया कि अनलॉक-1 में मिली छूट के बाद कोई कोरोना संक्रमित गांव में दाखिल हो सकता है। इसलिए एक हफ्ते के लिए गांव में पूर्ण लॉकडाउन रहेगा। इस दौरान ना तो कोई गांव में आएगा और ना ही गांव से बाहर जाएगा। सीमाओं पर नजर रखने के लिए 13 सदस्यों की निगरानी समिति का गठन किया गया है। अगर किसी को मेडिकल संबंधी या दूसरे जरूरी काम के लिए गांव से बाहर जाना है तो उसे समिति के अध्यक्ष की अनुमति लेनी होगी। फिलहाल कोरोनावायरस संक्रमण को रोकने के लिए ये एक शानदार प्रयास है।