उत्तराखंड नैनीतालRainfall alert in Uttarakhand

उत्तराखंड के 8 जिलों में बरसेगी आफत, मौसम विभाग ने दिया भारी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड के 8 जिलों में बारिश का अलर्ट है। खासतौर पर दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। आइए दो मिनट में पूरी डिटेल के साथ खबर पढ़ लीजिए।

Uttarakhand rain: Rainfall alert in Uttarakhand
Image: Rainfall alert in Uttarakhand (Source: Social Media)

नैनीताल: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर परीक्षा लेने लगा है। मानसून की एंट्री हो चुकी है और इस दौरान प्रदेश के पहाड़ी जिलों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का दौर जारी है। नदियां उफान पर हैं। कई जगह से रास्ते बंद होने की खबर भी आई है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में मुश्किलें और बढ़ेंगी। अगले दो दिन कुमाऊं के दो पहाड़ी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों में अगले 48 घंटों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, वो हैं नैनीताल और पिथौरागढ़। अगर आप इन जिलों में रहते हैं, या फिर नैनीताल-पिथौरागढ़ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो संभलकर रहें। आगे जानिए बाकी जिलों का हाल

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड: जांबाजों ने सिर्फ 5 दिन में बना दिया चीन सीमा को जोड़ने वाला पुल..जानिए खूबियां
यूं समझ लीजिए कि अगले दो दिन नैनीताल और पिथौरागढ़ के लिए मुश्किलभरे रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। प्रदेश के आठ जिलों के लोग अगले 48 घंटे संभलकर रहें। मौसम विभाग ने नैनीताल, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पिथौरागढ़, पौड़ी, चंपावत और अल्मोड़ा जिले में बारिश की संभावना जताई है। यहां गरज के साथ मध्यम स्तर पर बारिश होने के आसार बने हुए हैं। देहरादून समेत सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। दून समेत ज्यादातर जिलों में शनिवार को मौसम आंख-मिचौनी खेलता रहा। बादल और धूप के बीच उमस से लोग बेहाल रहे। पहाड़ी इलाकों में हल्की बारिश हुई। अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आगे जानिए कैसा रहेगा मानसून

ये भी पढ़ें:

यह भी पढ़ें - जीतेगा उत्तराखंड..आज की गुड न्यूज, 2791 में से 1912 कोरोना पेशेंट ठीक..देखिए नई लिस्ट
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 और 29 जून को नैनीताल और पिथौरागढ़ जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बारिश का सिलसिला 1 जून तक जारी रहेगा। 30 जून और 1 जुलाई को पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, बागेश्वर, देहरादून, नैनीताल और पिथौरागढ़ में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। नैनीताल और पिथौरागढ़ के लोगों को ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है, क्योंकि यहां दो दिनों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। बारिश के मौसम में हादसे की आशंका बढ़ जाती है। इसलिए राज्य समीक्षा आपसे अपील करता है कि इन दिनों संभव हो तो पहाड़ की यात्रा टाल दें। सफर पर निकलने से पहले मौसम के बारे में जानकारी जरूर हासिल कर लें। नदी-गदेरों के पास जाने से बचें।